उड़द की खेती आपको एक झटके में बना देगी अमीर,जाने कैसे करे उड़द के दाल की उन्नत खेती
उड़द की खेती:आज के समय में वैज्ञानिक तरीके से खेती बाड़ी कार्य के किसान कम समय में अमीर बन रहे हैं और यही कारण है कि लोगों का रुझान खेती बाड़ी के तरफ ज्यादा होने लगा है. आज हम आपको उड़द की खेती करने का तरीका बताने वाले हैं.
बता दे कि अगर आप वैज्ञानिक तरीके से उड़द की खेती करते हैं तो आप बहुत कम समय में अमीर बन जाएंगे. उड़द बहुत ही जल्द पककर तैयार हो जाता है इस उड़द की खेती को किसान प्राथमिकता देते हैं.
उड़द की खेती आपको एक झटके में बना देगी अमीर,जाने कैसे करे उड़द के दाल की उन्नत खेती
आपको बता दें कि उड़द का उपयोग कई तरह के खाद्य पदार्थों को बनाने में किया जाता है और यही कारण है कि उड़द की खेती आज के समय में काफी ज्यादा फेमस हो गई है. उड़द से पकौड़ी और दाल साथी साथ कई तरह की चीजें बनाई जाती है.
तो आइए जानते हैं उड़द की खेती करने का सही तरीका –
उड़द की खेती आपको एक झटके में बना देगी अमीर,जाने कैसे करे उड़द के दाल की उन्नत खेती
बुवाई का सही समय
इसकी बुवाई फरवरी से अगस्त तक की जा सकती है।
जायद मौसम में खेती करना चाहते हैं तो बीज की बुवाई फरवरी-मार्च में करें।
Also Read:गेंदे के फूल की खेती आपको कर सकती है मालामाल, इसकी खेती के समय बरते यह सावधानियां
खरीफ मौसम में खेती करने के लिए बीज की बुवाई जून-जुलाई में करें।
बीज की मात्रा
यदि खरीफ मौसम में इसकी खेती करनी है तो प्रति एकड़ खेत के लिए 4.8 से 6 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होगी।
यदि उड़द की खेती गर्मी के मौसम में करनी है तो प्रति एकड़ खेत के लिए 8 से 10 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है।
खेत तैयार करने की विधि
खेत में सबसे पहले 1 बार गहरी जुताई करें।
इसके बाद 2 से 3 बार हल्की जुताई करें।
जुताई के बाद पाटा लगा कर खेत की मिट्टी को भुरभुरी एवं समतल बना लें।