मार्केट में तहलका मचाने आ रही है Alef Aeronautics की पहली फ्लाइंग कार,लुक बनाएगा दीवाना,मिलेंगे यह खास फीचर्स
कैलिफोर्निया आधारित सस्टेनेबल इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफॉरमेशन कंपनी अलैफ एयरोनॉटिक्स ने साल 2015 में शुरुआत की थी जिसका मकसद था भारत और विश्व में पहली फ्लाइंग कार बनाना. 7 साल बाद इसके प्रोटोटाइप को खुलासा किया गया है और कंपनी ने घोषणा किया है कि साल 2025 में पहली फ्लाइंग कार मार्केट में कदम रखने वाली है.
मार्केट में तहलका मचाने आ रही है Alef Aeronautics की पहली फ्लाइंग कार,लुक बनाएगा दीवाना,मिलेंगे यह खास फीचर्स
अलेफ फ्लाइंग कार ने अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से एक खास सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है. सर्टिफिकेट्स प्राप्त करने के बाद या विश्व की पहली उड़ने वाली कार बन गई है जिसे अमेरिकी सरकार के द्वारा अनुमति भी दे दिया गया है. जल्दी इस कार को हवा और सड़कों पर उड़ते हुए देखा जाएगा.
मार्केट में तहलका मचाने आ रही है Alef Aeronautics की पहली फ्लाइंग कार,लुक बनाएगा दीवाना,मिलेंगे यह खास फीचर्स
फिलहाल कंपनी के द्वारा एक कार की लैंडिंग और टेक अप की नीतियों पर काम किया जा रहा है. इसके साथ ही साथ इस के ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी काम किया जा रहा है. आपको बता दें कि यह कार उड़ने के साथ साथ सड़कों पर चल चलेंगे भी .
साथ ही भले ही ट्रैफिक हो वहां इसे ट्रैफिक के ऊपर से भी उड़ाया जा सकता है. यह गाड़ी 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ेगी हालांकि इसकी उड़ान की क्षमता 177 किलोमीटर तक हो सकती है. गाड़ी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है और इसे 8 पॉपुलर से से लैस किया गया है जो कि इसके बॉडी के अंदर से सेट कर दिया गया है.
कंपनी ने दावा किया है कि इस गाड़ी के लिए व्यक्तियों और कंपनियों के तरह से और डर भी प्राप्त होने लगा है. आपको बता दें कि इसका कीमत 299999 डॉलर होगा जो कि भारतीय रुपए में दो करोड़ 86 लाख होगा. आपको बता दें कि यह कार भले महंगी है लेकिन यह बेहद ही खास होने वाली है.