12/23/2024

MP NEET UG काउंसलिंग के पहले राउंड के नतीजे घोषित,UP NEET PG की पहली मेरिट लिस्ट कल होगी जारी,पढ़ें अपडेट

20_07_2023-neet_pg_counselling_2023_23477011

MP & UP NEET Counselling 2023: एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. वहीं यूपी नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट कल यानी 9 अगस्त को जारी होगा.

यह भी पढ़े ICAI CA Result 2023 आज इस समय तक जारी हो सकते हैं फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे,इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

MP NEET UG काउंसलिंग के पहले राउंड के नतीजे घोषित

up neet pg counselling first round merit list released UP NEET PG  Counselling : जारी हुई यूपी नीट पीजी काउंसलिंग फर्स्ट राउंड की मेरिट सूची,  ऐसे करें चेक career news

MP NEET UG Counselling & UP NEET PG Counselling 2023 Result: डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन, मध्य प्रदेश ने एमपी नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट काउंसलिंग के नतीजे जारी कर दिए हैं. ये नतीजे एमपी नीट यूजी के हैं और पहले राउंड के लिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने काउंसलिंग में हिस्सा लिया हो, वे डीएमई, एमपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पहली प्रोविजनल मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – dme.mponline.gov.in.

इस तारीख के पहले करना है रिपोर्ट

वे कैंडिडेट्स जिन्हें पहले राउंड में सीट एलॉट कर दी गई हैं और जिन्हें ये सीट स्वीकार भी है, उन्हें 14 अगस्त के पहले एलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना है. रिपोर्ट करने जाएं तो साथ में ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स भी जरूर ले जाएं.पहले राउंड के लिए जारी लिस्ट को जब आप पीडीएफ के फॉर्म में चेक करेंगे तो आपको इसमें एलॉटेड कॉलेज, राउंड वन के लिए ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक, एलॉटेड इंस्टीट्यूट वगैरह सबकी जानकारी मिल जाएगी.

यूपी नीट पीजी काउंसलिंग के नतीजे कल होंगे जारी

NEET PG Admission 2022 यूपी में अब नीट पीजी में दाखिले के लिए 27 अक्टूबर तक  करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन - UP NEET PG Admission 2022 now registration in UP  medical colleges will

यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2023 की पहली मेरिट लिस्ट कल यानी 9 अगस्त के दिन रिलीज की जाएगी. डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश कल यूपी नीट पीजी काउंसलिंग की पहली प्रोविजनल मेरिट लिस्ट रिलीज करेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 8 अगस्त है. आज शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

यह भी पढ़े BARC Recruitment 2023 JRF के लिए मांगे गए आवेदन,इस वेबसाइट से 31 अगस्त के पहले कर दें अप्लाई

इस तारीख तक करना होगा रिपोर्ट

MP NEET PG Counselling 2021: DME releases mop up round schedule, Check out  details

यूपी नीट पीजी काउंसलिंग की पहली मेरिट लिस्ट कल रिलीज होगी. इस लिस्ट में जिन कैंडिडेट्स का नाम हो और जिन्हें कॉलेज स्वीकार हो, वे 16 से 20 अगस्त 2023 के बीच कॉलेज में रिपोर्ट करें. लेटेस्ट अपडेट देखने, रजिस्ट्रेशन कराने और पहली मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए आपको upneet.gov.in पर जाना होगा.कल मेरिट लिस्ट गवर्नमेंट, प्राइवेट, मेडिकल, डेंटल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए रिलीज की जाएगी. ये एमडी, एमएस, डिप्लोमा, डीएनबी, एमबीएस कोर्स के लिए जारी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *