
बड़ी सी बाज़: आपको पता ही होगा बाज कितना खतरनाक पक्षी होता है इसी तरह एक बज हिरन को कुछ इस तरह अपने पंजे में दबोच कर उड़ने वाली थी पर हिरन ने कुछ ऐसा किया कमाल की देख कर आप भी रह जाओगे दग बाज को आसमान का सबसे खतरनाक खिलाड़ी माना जाता है. वो काफी दूर से ही अपने शिकार को रडार पर ले लेता है और फिर मौका पाकर उस पर अटैक कर देता है. बाज लोमड़ी और हिरण जैसे जानवरों को उठाकर उड़ान भरने में भी सक्षम होता है. यही नहीं समुद्र के अंदर से ही वो मछलियों को भी देख लेता और गोता लागाकर उन्हें दबोचकर उड़ जाता है. सोशल मीडिया पर अभी बाज से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक हिरण को दबोचने की कोशिश में लगा है.
एक बड़ी सी बाज़ हिरन को पंजे में दबोच कर उड़ा कर ले जा रही थी

बस कुछ समय में हिरन ने पलट दी उलटी बाज़ी
Baaz Ka Video: बाज को आसमान का सबसे खतरनाक खिलाड़ी माना जाता है. वो काफी दूर से ही अपने शिकार को रडार पर ले लेता है और फिर मौका पाकर उस पर अटैक कर देता है. बाज लोमड़ी और हिरण जैसे जानवरों को उठाकर उड़ान भरने में भी सक्षम होता है. यही नहीं समुद्र के अंदर से ही वो मछलियों को भी देख लेता और गोता लागाकर उन्हें दबोचकर उड़ जाता है. सोशल मीडिया पर अभी बाज से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक हिरण को दबोचने की कोशिश में लगा है.
डियो देख दंग रह जाओगे आप
हिरण को दबोचने की कोशिश
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले बाज आसमान से ही हिरण पर नजर गड़ा देता है और फिर उड़ते हुए उसके नजदीक पहुंच जाता है. उसने जैसे ही हिरण को दबोचकर उड़ान भरनी चाही हिरण ने खेल कर दिया. हिरण ने उसके चंगुल से बचने के लिए बैक फ्लिप मार दिया और मौके से फरार हो गया. बाज हाथ आए शिकार को इस तरह दबोच नहीं सका.
एक बड़ी सी बाज़ हिरन को पंजे में दबोच कर उड़ा कर ले जा रही थी बस कुछ समय में हिरन ने पलट दी उलटी बाज़ी वीडियो देख दंग रह जाओगे आप
हिरण ने जिस तरीके से बाज के हाथों खुद को बचाया वो काफी हैरतअंगेज है. बाज और हिरण के इस वीडियो को beautiful_post_4u नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.