आप भी जरुरत से ज्यादा मीठा खाते हो तो आपकी भी,सेहत पर पढ़ सकता है बुरा असर
आप भी जरुरत से ज्यादा मीठा खाते हो तो आपकी भी चीनी हमारे सेहत के लिए कैसे नुकसानदायक है और ये कैसे सिगरेट से ज्यादा खतरनाक हो सकती है
चीनी सेहत के लिए कितनी है खतरनाक
सिगरेट को हमेशा से ही सेहत के लिए हानिकारक बताया गया है जो कि असल में हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है भी, लेकिन क्या आपको जानकारी है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार सिगरेट से कई गुणा नुकसानदायक चीनी का सेवन करना होता है।
जी हां, आप चाहें चीनी का सेवन कॉफी, चाय, मिठाई या फिर किसी अन्य तरह से कर रहे हैं, वो आपकी सेहत के लिए हर तरह से नुकसानदायक है। चीनी को स्लो पॉइजन भी कहा जाता है, जो सेहत पर एकदम से नहीं लेकिन धीरे-धीरे बुरा असर डालना शुरू कर देती है। ये ही कारण है कि चीनी का अधिक मात्रा में सेवन करने के लिए सभी हेल्थ एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स भी माना करते हैं।
आप भी जरुरत से ज्यादा मीठा खाते हो तो आपकी भी,सेहत पर पढ़ सकता है बुरा असर
यह भी पढ़े ठंड के दिनों में रखें इन चीजों का ध्यान नहीं तो सेहत पर होंगा बुरा असर,अपनाए ये घरेलु नुस्खे
कहीं आप भी तो नहीं दे रहे अपने बच्चों को खुद ड्रग्स?
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो ज्यादातर घरों में लोग अपने बच्चों को खुद अपने हाथों से ड्रग्स देते हैं। दरअसल, हम जिस ड्रग्स की बात कर रहे हैं वो चॉकलेट तो कभी मिठाई तो कभी किसी ड्रिंक के तौर पर हम अपने बच्चों को परोस देते हैं। असल में हम अपने हाथों से अपने बच्चों को चीनी के आदी बना रहे होते हैं या फिर चॉकलेट का सेवन करके खुद अपने शरीर को हानि पहुंचा रहे होते हैं।
सिगरेट से ज्यादा खतरनाक है चीनी का सेवन
सिगरेट से ज्यादा खतरनाक चीनी का सेवन करना हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपके घर में कोई सदस्य सिगरेट पीता है तो आप उसे रोकने की कोशिश करते हैं या फिर सिगरेट से होने वाले ढेरों हेल्थ साइड इफेक्ट्स के बारे में जानकारी देने लगते हैं, लेकिन चीनी को आप खुद अपने घरों में बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़ों को परोस रहे होते हैं।
सेहत के लिए हानिकारक चॉकलेट आसानी से हर जगह उपलब्ध है और इसे खाने से कोई किसी को नहीं रोकता है। रिसर्च में चीनी को कोकेन से भी ज्यादा एडेक्टिव बताया गया है। इसकी लत लगने पर व्यक्ति खुद-ब-खुद अपने आपको जहर देने का काम कर रहा होता है।
चीनी से शरीर पर क्या फर्क पड़ सकता है
डॉक्टर निकोल एवेना द्वारा चीनी से होने वाले हानि को देखने के लिए चूहों के जरिए रिसर्च की। इस दौरान उन्होंने पानी देने की जगह चूहों को चीनी का पानी देना शुरू किया। इस दौरान डॉक्टर ने उनके ब्रेन पैटर्न को ऑब्जर्व किया। रिजल्ट में देखा गया कि उनका तनाव बढ़ने लगा और वो उस पानी को ज्यादा पीने लगे, उनकी प्यास ज्यादा बढ़ने लगी थी। ऐसे में कुछ दिन के बाद उन्हें नॉर्मल पानी देना शुरू किया गया जिसके बाद उन्हें प्यास भी खास नहीं लगी और वो तनाव में भी नहीं लगे।
आप भी जरुरत से ज्यादा मीठा खाते हो तो आपकी भी,सेहत पर पढ़ सकता है बुरा असर
तनाव और क्रेजी को बढ़ाता है शुगर
रिसर्च में पाया गया कि चीनी का सेवन (How Sugar Affects the Brain) करने से क्रेवी बढ़ती है और इसका सेवन ज्यादा करने का मन करने लगता है। इसके अलावा टेंशन, एंजाएटी जैसी समस्या होने लगती है, जो कहीं न कहीं आप में भूलने की समस्या भी खड़ी कर सकता है।
ठीक ऐसे ही जब हम चीनी या उससे बनी चीजों का सेवन करते हैं तो हमारी हेल्थ पर बुरा प्रभाव पड़ता है और फिर हम दिमागी रूप से कमजोर होने लगते हैं। इसलिए शुगर का सेवन कम से कम करें या हो सके तो बिल्कुल भी न करें।