12/22/2024

आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान देने वालों को MP के CM मोहन यादव ने करारा दिया जवाब

आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान

आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान

आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान देने वालों को MP के CM मोहन यादव ने करारा दिया जवाब: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ में हुए आतंकी हमले को लेकर विवादित टिप्पणी की है, जिसके बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया है। शनिवार को हुए इस हमले में एयरफोर्स के एक जवान की जान चली गई और चार अन्य घायल हो गए। पूर्व सीएम चन्नी ने दावा किया कि यह घटना बीजेपी की ओर से किया गया चुनाव पूर्व स्टंट है। लोकसभा चुनाव के बीच चन्नी के इस बयान के बाद बीजेपी को कांग्रेस की आलोचना करने का मौका मिल गया है। इस पर अब एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने करारा जवाब दिया है।

आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान देने वालों को MP के CM मोहन यादव ने करारा दिया जवाब

 ‘भाजपा का स्टंट’ बताये जाने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेसी नेता को करारा जवाब दिया है। सीएम ने कहा कि सेना की शहादत पर कांग्रेस के भाव गलत है। कम से कम सेना को राजनीति से अलग रखना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा। कांग्रेस सरकार के दौर में देश ने 40 हजार हत्याएं सहन की है और हजारों बहनों को मंगलसूत्र खोने पड़े।

सीएम ने कहा कि सेना ने पुरुषार्थ, पराक्रम करके एक बार नहीं। दो-दो बार देश का मान बढ़ाया, सम्मान बढ़ाया….इसी कारण से पूरे देश से आतंकवादी घटनाएं खत्म हो गई। याद करो… यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पहले कांग्रेस के नेता कहते थे – आतंकवादी आ रहे हैं, पाकिस्तान से.. हम क्या करें ? हमारे बस की बात नहीं है. हम पाकिस्तान से बात करेंगे। पाकिस्तान लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं। उनसे क्या बात करोगे। उनको घर में घुसकर मारना पड़ता है। दो-दो बार आतंकवादियों को मार के आये तो ये घटनाएं कंट्रोल में आई।

आतंकवादी की जड़ धारा 370 को समाप्त करके। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर पूरे देश में शांति और भाईचारा का जो वातावरण बना है उसमें सबसे बड़ा कारण यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी हैं। कांग्रेस के इसी कायरपन के कारण से देश ने 40 हजार हत्याएं सहन की है और इसी चक्कर में हजारों बहनों के मंगलसूत्र टूटते गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *