Adani Enterprises के शेयरों में पैसे लगाकर निवेशक हुए पूरी तरह से कंगाल,फिर शेयर में हुई बड़ी गिरावट
Adani :अदानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट हो रही है जिसके कारण लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है. बहुत ही कम समय में अदानी ग्रुप कंगाल हो चुकी है और इसमें निवेशकों की परेशानियां भी काफी बढ़ती जा रही है. लगातार होने वाली गिरावट के कारण आम लोगों के पैसे बर्बाद होने लगे हैं और अदानी ग्रुप को अभी तक अरबों रुपए की हानि हो चुकी है.
अदानी ग्रुप की ओर से एफपीओ वापस लेने के बाद ग्रुप में शेयरों में भी काबली हावी हो चुकी है. गुरुवार को अदानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. आज गुरुवार को अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में 26% की गिरावट देखने को मिली.
Adani Enterprises के शेयरों में पैसे लगाकर निवेशक हुए पूरी तरह से कंगाल,फिर शेयर में हुई बड़ी गिरावट
52 फीसदी से ज्यादा टूट गया शेयर
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर आज 570.05 रुपये फिसलकर 1,565.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गए हैं. बता दें पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयरों में 52.35 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इस अवधि में शेयर की कीमतों में 1,719.65 रुपये की गिरावट आई है.
Also Read:Stock Market:पहले चमका शेयर फिर शेयर में हुई भारी गिरावट, लाल निशान के पास पहुंचा निफ़्टी
आपको बता दें बुधवार को कंपनी ने अपने 20 हजार करोड़ रुपये के फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर को वापस लेने का फैसला लिया है. इसके साथ ही निवेशकों का पैसा लौटाने की घोषणा की थी. हालांकि, कंपनी के एफपीओ को मंगलवार को पूर्ण अभिदान मिल गया था
Adani Enterprises के शेयरों में पैसे लगाकर निवेशक हुए पूरी तरह से कंगाल,फिर शेयर में हुई बड़ी गिरावट
52 हफ्ते के लो लेवल पर पहुंचे शेयर
बीएसई में कंपनी का शेयर 26.50 फीसदी टूटकर 1,564.70 रुपये पर आ गया. दिन के कारोबार में यह 28.88 फीसदी की गिरावट के साथ 1,513.90 रुपये तक गिरा, जो 52 सप्ताह का लोअर लेवल है.