September 14, 2024

Important GK: कौन सा ऐसा जानवर है जो एक बार सोने के बाद दोबारा नहीं होता है

आज के समय में अधिकतर बच्चे सरकारी नौकरी बनना चाहते हैं और सरकारी नौकरी पाने के लिए वह रात दिन मेहनत करते हैं. राधे मेहनत करने के बाद भी कई बार सफलता हासिल नहीं होती है और ऐसे में लोग परेशान होने लगते हैं. आज हम आपको यूपीएससी में पूछे जाने वाले क्वेश्चन पोटेंट जीके बताने वाले हैं.

तो आइए जानते हैं यूपी में पूछे जाने वाले Important GK

सवाल 1 – बताएं आखिर केला किस देश का राष्ट्रीय फल है?

जवाब 1 – दरअसल, केला कंबोडिया देश का राष्ट्रीय फल है.

सवाल 2 – बताएं आखिर राष्ट्रपति भवन में कुल कितने कमरे हैं.

जवाब 2 – भारत के राष्ट्रपति भवन में कुल 340 कमरे हैं.

सवाल 3 – पानी में चलने वाला जहाज सबसे पहले किस देश ने बनाया था?

जवाब 3 – पूरे विश्व में पानी में चलने वाला जहाज सबसे पहले ब्रिटेन ने बनाया था.

सवाल 4 – “अंधेरे में रखना” मुहावरे का सही अर्थ क्या है?

जवाब 4 – अंधेरे में रखना मुहावरे का असली अर्थ होता है कोई भेद छिपाना.

सवाल 5 – आखिर किस देश में रविवार की छुट्टी नहीं होती है?

जवाब 5 – आपकी जानकारी के लिए बता दें, यमन देश में रविवार के दिन छुट्टी नहीं होती है.

सवाल 6 – आखिर वो कौन सा देश है, जहां ATM का इस्तेमाल नहीं किया जाता है?

जवाब 6 – दरअसल, इरिट्रिया वो देश है, जहां ATM मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

7.वह क्या है जो लड़कों को पूरी जिंदगी में एक बार और लड़कियों को दो बार मिलता है?

7ans:उपनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *