Aloo Halwa Recipe: एक बार जरूर टॉय करे ये डीलसीश आलू का हलवा,देखिए रेसिपी

Aloo Halwa Recipe

Aloo Halwa Recipe

Aloo Halwa Recipe: एक बार जरूर टॉय करे ये डीलसीश आलू का हलवा,देखिए रेसिपी ,आलू का हलवा भी बनाया जाता है, ये आलू का हलवा अधिकतर व्रत के समय बनाकर खाया जाता है, ये हलवा भी बहुत ही स्वादिष्ट बनता है और बड़ी जल्दी बन जाता है, बनाने में बड़ा आसान भी है. आइये आज हम आलू का हलवा बनायें

Aloo Halwa Recipe: एक बार जरूर टॉय करे ये डीलसीश आलू का हलवा,देखिए रेसिपी

आलू का हलवा की सामग्री

3 बड़े आलू, उबले हुए 1 बड़ा चम्मच घी 1/2 कप चीनी 1/2 कप दूध 1/2 बड़े चम्मच काजू कटे और हल्के से भुने हुए 1/4 बड़े चम्मच बादाम कतरे हुए या कटे हुए एक चुटकी इलायची पाउडर 1/2 बड़े चम्मच किशमिश

आलू का हलवा की प्रक्रिया

  1. उबले हुए आलू को मैश कर ले ।
  2. 2कढाई में तेल गर्म कर मैश किये हुए आलू को मिला कर 4-5 मिनट मध्यम आंच पर भूने । फिर इसमे कूटी हुई इलायची मिला ले ।
  3. 3और अब इसमे दूध मिलाकर कर चलते हुए पकाए जब दूध गाढ़ा हो जाए और आलू में सोख ले तब इसमे चीनी मिला ले और चीनी घुलने तक मध्यम आंच पर चलते हुए पकाए । हलवा को चलाते रहे नही तो यह नीचे से लग सकता है ।
  4. 4आलू हलवा तैयार है इसे कटोरी में निकाल ले और ऊपर से बारीक कटे हुए ड्राई फूट्स डाल कर गरमागरम आलू हलवा का माता रानी को भोग लगाए और प्रसाद सभी में बांटे ।
  5. 5गरमागरम आलू हलवा का आनंद लीजिए । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *