आखिरकार खुल ही गया राज:इस वजह से अनुपमा को छोड़ कर गया अनुज,सीरियल में आएगा बड़ा ट्विस्ट

अनुपमा सीरियल आजकल लोग खूब देख रहे हैं और सीरियल में अनुज और अनूपमा की दूरी दिखाई जा रही है. अनुज और अनुपमा के बीच हुई दूरी लोगों को पसंद नहीं आ रही है क्योंकि fans को दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आ रही थी.
आपको बता दें कि अनुज के फैसले ने सिर्फ अनुपमा का ही नहीं बल्कि दर्शकों का भी दिल तोड़ दिया है. और लोगों को यह बात समझ नहीं आ रही है कि जिस अनुपमा का अनुज ने 26 साल इंतजार किया उसे वह क्यों छोड़ गया.
लोगों को अनुज पर भरोसा था और लोगों को यकीन था कि माया के आने के बाद भी अनुज अनुपमा को छोड़कर नहीं जाएगा. लेकिन सीरियल में ट्विस्ट आया और अनुज अनुपमा को छोड़कर चला गया.

आखिरकार खुल ही गया राज:इस वजह से अनुपमा को छोड़ कर गया अनुज,सीरियल में आएगा बड़ा ट्विस्ट
आपको बता दें कि सीरियल में एक और ट्विस्ट आने वाला है आपको बता दें कि अनुपमा की मां अनुज को मनाने जाएगी. अनुपमा की मां अनुज को मनाने जाएगी लेकिन अनुज नहीं मानेगा और वह बोलेगा कि वह अनुपमा के साथ नहीं रहना चाहता.
Also Read:Health News:कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है पिस्ता बदाम,जानिए इसके कुछ खास गुण
जानकारी के अनुसार अनुज को कोई गंभीर बीमारी है यही वजह है कि वह अनुपमा के साथ नहीं रहना चाहता. अनुपमा को जब इस बात के बारे में जानकारी लगेगी तो उसे तगड़ा झटका लगेगा और वह इस बात से बेहद परेशान हो जाएगी.