October 2, 2024

Bageshwar dham वाले बाबा को मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता ने दी खुली चुनौती अगर बाबा चमत्कारी है तो यह काम कर दिखाओ

Bageshwar dham वाले बाबा को मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता ने दी खुली चुनौती अगर बाबा चमत्कारी है तो यह काम कर दिखाओ

 Bageshwar dham: मध्य प्रदेश में बागेश्वरधाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री सियासत का केंद्र बिंदु बन गए हैं. कांग्रेस लगातार उन्हें लेकर हमलावर है. खुद नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह उनके चमत्कार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. गोविन्द सिंह ने उन्हे धीरेंद्र शास्त्री को खुली चुनौती भी दे दी है. उन्होंने कहा है कि अगर धीरेंद्र शास्त्री चमत्कारी हैं तो मध्य प्रदेश का करोड़ों का कर्ज खत्म कर दें. उन्होंने आरोप लगाया कि धीरेंद्र अपनी झोली भरने के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं.

Bageshwar dham वाले बाबा को मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता ने दी खुली चुनौती अगर बाबा चमत्कारी है तो यह काम कर दिखाओ

सनातन धर्म के प्रचार को लेकर गोविंद सिंह ने कहा कि जब धीरेंद्र शास्त्री पैदा भी नहीं हुए थे तब से मैं सनातन धर्म का प्रचार कर रहा हूं. वह आश्रम का वैभव बढ़ाने, निजी स्वार्थ के लिए यह सब कर रहे हैं. धीरेंद्र चमत्कारी थे तो महाराष्ट्र से भागकर क्यों आए. जिसने शिकायत की थी उसे श्राप देकर भस्म कर देते. मध्य प्रदेश के 90 फीसदी लोग सनातन धर्मी हैं. बाबा राजनीति में आए तो उल्टे लटके दिखाई देंगे. धीरेंद्र शास्त्री का चमत्कार अंधविश्वास है.

Bageshwar dham वाले बाबा को मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता ने दी खुली चुनौती

बीजेपी ने धीरेंद्र को खुलकर दिया समर्थन
गौरतलब है कि बागेश्वरधाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर देश में विवाद बढ़ता जा रहा है. इस विवाद के बीच बीजेपी ने उनको खुलकर समर्थन दिया है. हाल ही में, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि हिंदू महंत पर लगा आरोप मिथ्या है. सनातन धर्म में बहुत सारे हिंदू महात्मा हुए हैं. उन्होंने यह बात बडवाह प्रवास के दौरान कही थी. वे यहां संत श्री टाटमबरी सरकार के दर्शन करने आए थे.

अगर बाबा चमत्कारी है तो यह काम कर दिखाओ

Bageshwar dham वाले बाबा को मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता ने दी खुली चुनौती अगर बाबा चमत्कारी है तो यह काम कर दिखाओ

दरगाह पर नहीं उठता सवाल
उन्होंने कहा कि जावरा में लोग जमीन पर लोटते हैं, पिटते हैं, लेकिन वहां की कोई चर्चा नहीं होती. मैंने बाबा का इन्टरव्यू देखा है. उनके मुताबिक, ‘हिंदू महंत धीरेंद्र शात्री ने कहा है कि ये मेरा चमत्कार नहीं, मेरे ईष्ट का चमत्कार है. मुझे हनुमानजी और सन्यासी बाबा पर विश्वास है. सब कुछ उनकी कृपा से ही होता है. मैं तो छोटा सा साधक हूं.’

यह भी पढ़े: Rashifal :आज इन राशियों के जिंदगी में होने वाला है कई तरह के बदलाव,जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *