July 27, 2024

Best Foods for Anti Aging: 50 की उम्र में दिखेंगे 25 के,देखिये कैसे

xr:d:DAF82o_3fUA:882,j:2358058186411872294,t:24040405

Best Foods for Anti Aging: 50 की उम्र में दिखेंगे 25 के,देखिये कैसे,आइए जानते हैं कुछ ऐसे फूड्स के बारे में जिनसे स्किन में कोलेजन (collagen) को बनाए रखने में मिल सकती है मदद और आप 50 की उम्र में नजर आ सकते है 25 के।

एवाकाडो और बेरिज

  • एवाकाडो जैसे फल और बेरिज भी बॉडी में कोलेजन बनाए रखने में मदद करते हैं।
  • एवाकाडो में मोनोसेच्युरेडेट फैट होता है जो स्किन को नरिश करने का काम करता है।
  • स्ट्राबेरी और ब्लू बेरिज जैसे बेरिज एंटी ऑक्सरडेंट से भरपूर होते हैं और कोलेजन बनाने में मदद करते हैं।
  • इसका जूस आपकी उम्र को कर देगा एकदम कम।

हरी सब्जियां

Best Foods for Anti Aging : अब 50 की उम्र में दिखेंगे 25 के, उम्र की रफ़्तार को थाम देंगे ये शानदार फूड्स
  • हरी सब्जियां विटामिंस और मिनरल्स से भरपूर होती हैं।
  • डाइट में पालक, मेथी, ब्रोकली जैसी हरी सब्जियां शामिल करने से बॉडी में कोलेजन नामक प्रोटीन बनाने में मदद करती हैं।
  • कोलेजन ऐसा प्रोटीन है जो स्किन, बोन्स, मसल्स और लिंगामेंट में लचीलापन बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है।
  • स्किन में कोलेजन का लेवल बने रहने से उस पर रिंकल आने की प्रोसेस स्लो हो जाती है।

फिश और एग

  • सालमन और मैकरेल जैसी फिश में पाया जाने वाला ओमेगा 3 फैटी एसिड भी कोलेजन को बनाने में मदद करता है।
  • इससे एजिंग की प्रोसेस स्लो करने में मदद मिलती है।
  • एग में अमीनो एसिड होता है जो कोलेजन बनाने में बिल्डिंग ब्लॉक की तरह काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *