बैतूल में कथा स्थल पर गुरुवार रात में उभरा साक्षात दृश्य, देखते ही श्रद्धालुओं ने हाथ जोड़ मांगी अपनी मुरादे
प. प्रदीप मिश्रा द्वारा महापुराण वाचन बैतूल के कोसमी में जारी तभी गुरुवार रात में उभरा एक दृश्य जानकर हो जाओगे हैरान,अद्भुत दृश्य की फोटोज कैमरे में हुई कैद, जिले के कोसमी कस्बे में इन दिनों ख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा चल रही है। इस कथा आयोजन में रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस आयोजन के दौरान कथा के चौथे दिन गुरुवार रात में शिवभक्तों को पंडाल में एक अद्भुत नजारा दिखा। दरअसल, पंडाल के ऊपर शिवलिंग की आकृति उभर आई।
बैतूल में कथा स्थल पर गुरुवार रात में उभरा साक्षात दृश्य ( Actual scene emerged on Thursday night at Katha Sthal in Betul)
बैतूल में कथा स्थल पर गुरुवार रात में उभरा साक्षात दृश्य, देखते ही श्रद्धालुओं ने हाथ जोड़ मांगी अपनी मुरादे
पंडाल की ये आकृति को देखकर शिवभक्त श्रद्धापूर्वक भगवान शिव को नमन करने लगे। पंडाल में भजन-कीर्तन शिवभक्तों के झूमने का सिलसिला शुरू हो गया। कई लोग इस दौरान अपने मोबाइल पर इस अद्भुत दृश्य का अपने मोबाइल पर वीडियो भी बनाते नजर आए। पंडाल पर नजर आ रही शिवलिंग की आकृति के फोटो और वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यजमानों के बैठने लिए बनाई गई डी के ठीक ऊपर बनी इस आकृति के बारे में भक्तों का मानना है कि यह भगवान शिव का चमत्कार है कि वह साक्षात शिवलिंग की आकृति में कथा स्थल पर आए हैं।
Read Also: सर्दीयो में एनर्जी ड्रिंक के तौर पर पिये सुप,कम समय में बनकर होगा रेडी, देखे कैसे
देखते ही श्रद्धालुओं ने हाथ जोड़ मांगी अपनी मुरादे ( On seeing this, the devotees asked for their wishes with folded hands.)
जानकार बताते हैं कि पंडाल पर पानी की धारा से एक आकृति बन गई है। जिसे आस्था से परिपूर्ण लोग शिवलिंग की आकृति मान रहे और उसके साक्षात भोलेनाथ का चमत्कार बताने लगे। रात में देर तक भक्तों के द्वारा कथा स्थल पर भजन कीर्तन किए जाते रहे। दरअसल इस क्षेत्र में बीते दो दिन से रुक-रुककर हो रही बूंदाबांदी की वजह से पंडाल गीला हो गया। इसी गीले पंडाल में यह अद्भुत नजारा दिखा। इसे लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।