12/21/2024

Betul News: दिन मंगलवार से बोरवेल में फसे लड़के को बाहर निकालने में नहीं हुए सफल, बतौर जानकारी के अनुसार बच्चे की कोई हलचल नहीं,जाने

Betul News:

Betul News: दिन मंगलवार से बोरवेल में फसे लड़के को बाहर निकलने में नहीं हुए सफल, बतौर जानकारी के अनुसार बच्चे की कोई हलचल नहीं,जाने, मांडवी गांव में मंगलवार शाम को बोरवेल में गिरे आठ साल के तन्मय को बाहर निकालने के लिए सुरंग बनाने का काम गुरुवार को दोपहर दो बजे से शुरू किया गया है। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने बताया कि जिस स्थान पर बच्चा फंसा हुआ है, उससे पांच से छह फीट नीचे तक खोदाई कर ली गई है। अब सुरंग बनाने का काम शुरू किया जा रहा है। करीब 10 फीट की खोदाई के बाद बोरवेल का गड्ढा मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि मशीनों से सुरंग बनाने के लिए खोदाई की जाएगी। इस दौरान यह ध्यान रखेंगे कि बोरवेल को कोई क्षति ना हो। इसके बाद मशीन से खोदाई नही करेंगे। तन्मय की स्थिति के बारे में कलेक्टर बैंस ने बताया कि कोई रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है। बोरवेल में करीब 38 फीट की गहराई पर फंसे तन्मय तक पहुंचने के लिए सुरंग बनाई जानी है। इसके लिए मंगलवार देर शाम से ही मशीनों की मदद से खोदाई की जा रही है।

दिन मंगलवार से बोरवेल में फसे लड़के को बाहर निकलने में नहीं हुए सफल ( The boy trapped in the borewell has not been able to get out since Tuesday)

Betul News: दिन मंगलवार से बोरवेल में फसे लड़के को बाहर निकालने में नहीं हुए सफल, बतौर जानकारी के अनुसार बच्चे की कोई हलचल नहीं,जाने

तन्मय को बाहर निकालने के लिए सुरंग बनाने 50 फीट खोदाई की गई है। गुरुवार सुबह आठ बजे से भी चट्टानों को तोड़ने का काम मशीन से जारी है। नीचे पानी आने से खोदाई बंद करना पड़ता है। पानी बाहर निकालने के बाद कार्य शुरू हो पाता है। खोदाई पूरी होने के बाद बोरवेल तक सात फीट लंबी सुरंग बनाना शुरू होगा।अपर कलेक्टर श्यामेंद्र जायसवाल ने बताया कि तन्मय बोरवेल में 36 से 38 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है, इसीलिए गहराई तक खोदाई की जा रही है। बोरवेल के पास 45 फीट की गहराई पर मजबूत चट्टान आ गई थी, उसे तोड़ने के लिए ब्रेकर मशीन की मदद ली गई है जिसमें काफी समय लग है।

इसके अलावा बचाव दल के सामने जमीन के भीतर से पानी निकलने से बड़ी समस्या आ गई है। इस पानी को दो मोटर पंप की मदद से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पानी निकालने के बाद खोदाई की जाती है और मलबा बाहर किया जाता है। कुछ देर बाद फिर से पानी भर जाता है।मौके पर मौजूद एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ के तकनीकी विशेषज्ञों की सलाह पर गोल गड्ढा खोदा जा रहा है। इसमें उतरकर सुरंग बनाने का काम किया जाएगा। अपर कलेक्टर जायसवाल ने बताया कि बोरवेल के भीतर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जिसमें मंगलवार शाम के बाद से तन्मय के शरीर में कोई हरकत नजर नहीं आई है। कलेक्टर, एसपी समेत अमला मौके पर डटा हुआ है।

Read Also: MP News In Betul: 8 साल का बच्चा खेलते हुए 400 फिट गहरे बोरवेल में गिरा, पाइप के जरिये ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा, देखे

बतौर जानकारी के अनुसार बच्चे की कोई हलचल नहीं ( No movement of the baby as per information)

खेत मालिक पर दर्ज होगा मामला

आठनेर थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता तन्यम को सुरक्षित बचाने की है। बोरवेल को खुला छोड़ने के मामले में खेत के मालिक नानक चौहान के खिलाफ लापरवाही और मानव जीवन को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया जाएगा। बचाव कार्य पूरा होने के बाद जो स्थिति होगी उसके अनुसार धारा बढ़ाई भी जाएंगी।

इनका कहना है

बोरवेल से तन्मय को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य लगातार जारी है। कठोर चट्टान और पानी के कारण खोदाई धीमी गति से हो रही है। प्रयास कर रहे हैं कि जल्द सुरंग बना ली जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *