भारत में लॉन्च हुई Ducati Diavel V4 स्पोर्ट बाइक,इसकी कीमत में आ जायेगा 2BHK फ्लैट
Ducati Diavel v4 Rivals: इससे मुकाबला करने वाली बाइक्स में कावासाकी निंजा जेडएक्स 10 आर, सुजुकी हायाबुसा, हार्ले डेविडसन 48, इंडियन मोटरसाइकिल स्काउट बोब्बर जैसी बाइक शामिल हैं.
यह भी पढ़े SSC CHSL Result 2023 फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित,इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट कर लें चेक
भारत में लॉन्च हुई Ducati Diavel V4 स्पोर्ट बाइक
Ducati Diavel v4 Launched in India:डुकाटी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी डीएवेल वी4 को 25.91 लाख रुपये,एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया, साथ ही कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर भी घोषित कर दिया.डीएवेल वी4 अपनी दूसरी बाइक मल्टीस्ट्राडा की तरह ही 1158cc, लिक्वि कूल्ड,V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन के साथ पेश की गयी है.इस दमदार इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है,जो बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टिंग का दावा करता है.कंपनी ने इंजन को 168 hp और 126 NM पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए ट्यून किया है.इस बाइक में 3 पावर-मोड के साथ,चार राइडिंग मोड (स्पोर्ट,टूरिंग,अर्बन और वेट) भी मिलते हैं.
बाइक
इसकी खासियत की बात करें तो,मोटरसाइकिल में 50 mm यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट दी गयी है.दोनों पूरी तरह से एडजस्टेबल हैं.ब्रेकिंग के लिए अगले पहिये पर डबल 330 mm डिस्क और मोनोब्लॉक कैलिपर्स दिए गए हैं.जबकि पीछे की तरफ सिंगल डिस्क है.बाइक में मौजूद 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील पर डियाब्लो रोसो टायर का प्रयोग किया गया है.
यह भी पढ़े कांस्टेबल सहित भरे जाएंगे 3000 से ज्यादा पद,इस दिन से शुरू होने जा रही है आवेदन प्रक्रिया
बेस्ट फीचर्स
इस बाइक की डिजाइन में आपको घोड़े की नाल के आकार के एलईडी DRL, रीडिजाइन हेडलैंप, पूंछ के नीचे मल्टी-पॉइंट एलईडी टेल लैंप, इंटिग्रेडेड एकीकृत फ्रंट फ्लैशर और एक यूनिक मस्कुलर क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम मिलता है,जो इसे मस्कुलर लुक देने का काम करता है.इसके अलावा इस बाइक में आपको 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन मिलती है,जिसमें आप पावर मोड,राइडिंग मोड जैसे अलग-अलग फीचर्स को देख सकते हैं. कंपनी ने मोटरसाइकिल को कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हील कंट्रोल, पावर लॉन्च, क्विकशिफ्टर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे लेटेस्ट जेनेरेशन वाले 6-एक्सिस आईएमयू-बेस्ड फंक्शन से लैस किया है.इससे मुकाबला करने वाली बाइक्स में कावासाकी निंजा जेडएक्स 10 आर, सुजुकी हायाबुसा, हार्ले डेविडसन 48, इंडियन मोटरसाइकिल स्काउट बोब्बर जैसी बाइक शामिल हैं.