Kawasaki ने भारत में लॉन्च कर दी जबरदस्त Z H2 2024 बाइक,कीमत इतनी की आ जाएं 2 SUV
भारत में कावासाकी की जेड एच2 सीरीज से कंधे से कंधा मिलाने वाली बाइक्स में जो सबसे मजबूत स्थिति में है, वो डुकाटी स्ट्रीट फाइटर वी4 और बीएमडब्ल्यू एस 1000 प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक्स.
यह भी पढ़े Akshay Kumar के गैराज में है यह धांसू गाड़ियां, कलेक्शन देख फटी रह जाएंगी आंखें
Kawasaki ने भारत में लॉन्च कर दी अपनी Z H2 2024 बाइक,
Kawasaki Z H2Series Bikes: कावासाकी ने भारत में अपनी स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल ZH2 को लॉन्च कर दिया, जिसकी कीमत 23.48 लाख रुपए रखी गयी है जबकि इसके टॉप वेरिएंट को 27.76 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया गया.इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो, Z H2 और ZH 2 दोनों ही बाइक डिजाइन के मामले में सेम हैं.
जिनमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, बिग चंकी साइड स्लंग एग्जॉस्ट और दोनों ही पहियों पर 17 इंच अलॉय व्हील मिलते हैं.जबकि, इसके स्टैंडर्ड जेड एच2 केवल मैटेलिक कार्बन ग्रे के साथ पेश किया गया है. वहीं इसके जेड H2 SE को मैटेलिक मैट ग्राफेनेस्टील ग्रे एबोनी कलर मिला है. इसके एसई वेरिएंट में फ्रेम और इंजन को भी हरा कलर मिला है, जो इसके लुक को और शानदार बनता है.
बेस्ट इंजन
वहीं इसके इंजन की बात करें तो, दोनों ही बाइक को 988 cc इनलाइन 4-सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 11000 rpm पर 197.2 bhp की पावर और 8500 rpm पर 137 NM का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ अटैच किया गया है.स्टैंडर्ड मॉडल जेड एच2 की बात करें तो, इसमें मैनुअली एडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप दिया गया है.
जो राइडर्स को उनकी राइडिंग के हिसाब से इन्हें ट्यून करने की छूट देता है, ताकि राइडिंग बेहतर बन सके. वहीं दूसरी तरफ जेड एच2 एसई बाइक में शोवा स्काईहुक टेक्नोलॉजी वाले इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल शॉक अब्सॉर्प्शन हार्डवेयर दिए गए हैं. ये शानदार टेक्नॉलजी सस्पेंशन को खुद से कंट्रोल और स्टैबिलिटी देने का काम करती है. यहां तक कि ख़राब से ख़राब सड़कों पर भी.
यह भी पढ़े SSC CHSL Result 2023 फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित,इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट कर लें चेक
बेस्ट फीचर best ब्रैकिंग पावर
ब्रैकिंग पावर की बात करें तो, दोनों ही बाइक्स में ट्विन 320mm फ्रंट डिस्क को सिंगल 260mm रोटर के साथ दिया गया है, जो राइडर को शानदार कंट्रोलिंग पावर देता है. ताकि राइडर भरोसे के साथ ट्विस्ट और टर्न वाली सड़कों पर बाइक राइडिंग कर सके.भारत में कावासाकी की जेड एच2 सीरीज से कंधे से कंधा मिलाने वाली बाइक्स में जो सबसे मजबूत स्थिति में है, वो डुकाटी स्ट्रीट फाइटर वी4 और बीएमडब्ल्यू एस 1000 प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक्स.