Big Boss : मनारा चाहती है की मुनावर सारी दुनिया के सामने उनसे माफ़ी मांगे
Big Boss : एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा इन दिनों बिग बॉस के वजह से काफी चर्चाओं में हैं। बिग बॉस सीजन 17 हाल ही में खत्म हुआ हैं। और इसमें मन्नारा सेकंड रनर अप रही। शो खत्म होने के बाद इन दिनों मन्नारा लगातार मीडिया से बातचीत कर रही हैं। और मीडिया के साथ बातचीत दौरान ही मन्नारा ने मुन्नवर को पब्लिकली माफी मांगने के लिए भी कहा।
शो के दौरान मुन्नवर और मन्नारा के बीच काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिला था। लेकिन बाहर आते ही मन्नारा ने मुन्नवर को पब्लिकली माफी मांगने के लिए कह दिया हैं। दरअसल फिनाले से पहले मुन्नवर ने अंकिता लोखंडे से कहा था कि मन्नारा ने उसे दिवाली पर किस किया था। इससे वो अनकम्फर्टेबल हो गए थे।
Big Boss : मनारा चाहती है की मुनावर सारी दुनिया के सामने उनसे माफ़ी मांगे
अंकिता से मुन्नवर ने यह भी कहा था कि उन्होंने यह बात किसी को बताया भी नहीं। मुन्नवर की यह बात मन्नारा को शो के दौरान पता नहीं चला, क्योंकि अंकिता ने कभी बोला नहीं। लेकिन शो से बाहर आने के बाद मीडिया ने मन्नारा से इसको लेकर सवाल किए। यह सवाल सुनते ही मन्नारा बहुत हैरान हो गई थी। और हैरानी के साथ जवाब देते हुए मन्नारा ने कहा “हे भगवान।
इसे भी पढ़े :- Big Boss Update : शादीसुदा है मुनावर फारुकी अपने बेटे से करते है बहुत प्यार
ये बहुत अजीब स्टेटमेंट है। ऐसी कोई फुटेज ही नहीं है। मुझे नहीं पता वो कौनसे कॉन्टेक्स्ट में ये बात बोल रहा है। लेकिन अगर उसने ऐसा कहा है तो उसे पब्लिकली माफी मांगनी चाहिए।”