November 22, 2024

BPSC 69th CCE Exam 2023 आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, लेट फीस के साथ अब 9 अगस्त तक भरें फॉर्म

BPSC 69th CCE 2023: बिहार 69वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 9 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. नीचे दिये नोटिस में लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़े स्टेनोग्राफर के पद पर नौकरी पाने का बढ़िया मौका,ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी

BPSC 69th Prelims Exam 2023: Apply online for BPSC 69th CCE Prelims Exam on  bpsc.bih.nic.in. Last Date soon | एजुकेशन News, Times Now Navbharat

Bihar BPSC 69th CCE 2023 Registration: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बीपीएससी 69वीं सीसीई प्री परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने का एक और मौका कैंडिडेट्स को दिया है. पहले बिहार संयुक्त प्रारंभिक प्रतोयोगिता परीक्षा 2023 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 अगस्त थी. इसे अब आगे बढ़ा दिया गया है और जो कैंडिडेट्स इस समय तक आवेदन नहीं कर पाए वे अब 7 से 9 अगस्त 2023 के बीच फिर से अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उन्हें लेट फीस देनी होगी.

एप्लीकेशन एडिट भी कर सकते हैं

BPSC Prelims Result 2022 : 67वीं परीक्षा के रिजल्ट में इस लिए हो रही देरी,  4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को है इंतजार - JARA News

बीपीएससी 69वीं प्री परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 9 अगस्त की गई है. साथ ही इस तारीख तक आवेदन एडिट करने की सुविधा भी दी गई है. कैंडिडेट्स अब अपने एप्लीकेशन में करे्कशन भी इस डेट तक कर सकते हैं. आवेदन करने या आवेदनों में करेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – bpsc.bih.nic.in.

इस डेट पर होगा एग्जाम

बता दें कि बीपीएससी सीसीई परीक्षा के लिए आवेदन 15 जुलाई 2023 से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 09 अगस्त कर दी गई है. वहीं इसके एडमिट कार्ड सितंबर महीने में रिलीज होंगे, जिसकी तारीख अभी पक्की नहीं है. इसके बाद प्री परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2023 के दिन किया जाएगा. रिजल्ट की तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है.

यह भी पढ़े UP NEET Counselling 2023 UG काउंसलिंग के पहले राउंड के नतीजे घोषित,इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

भरे जाएंगे इतने पद

BPSC Exam 2022 Dates: बिहार में सैकड़ों सरकारी नौकरियों के लिए एग्जाम डेट्स  जारी, यहां करें चेक - BPSC Exam 2022 Dates Out at bpsc bih nic in for more  than 600 sarkari naukri - AajTak

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 442 पद पर भर्ती होगी. वैकेंसी की संख्या रिवाइज की गई है और 63 अतिरिक्त पद जोड़े गए हैं. पहले कुल 379 पद पर भर्ती होनी थी. हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेते हैं. अपडेट वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *