Breaking News: नाती ने की नानी की हत्या वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Breaking News: कांकेर के पखांजूर में रातों रात अमीर बनने के चक्कर में एक शख्स ने अपने नानी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने पहले जीवित नानी को सांप से कटवाया, फिर बीमा की राशि निकाल ली. 8 महीना पहले के इस मामले में अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल बांदे थाना क्षेत्र के बांदेबस्ती के रहने वाले आकाश पठारीय ने अपने नानी के नाम पर पहले 50 लाख का बीमा बनाया, जो सालाना 3 लाख प्रीमियम है. एक्सीडेंट होने पर 1 करोड़ की राशि परिजनों को मिलनी थी. शातिर पोता ने नानी का बीमा करवाकर करोड़ों कमाने का शॉर्टकट रास्ता अपनाया.
Breaking News: नाती ने की नानी की हत्या वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
पोते ने LIC कार्यकर्ता से संपर्क कर बीमा कराया. बीमा बनाने के एक महीने बाद तबियत खराब कहकर डॉक्टर के पास ले जाने की बात कर एक गाड़ी किराया पर लिया. अपनी नानी को संबलपुर ले गया. वहीं सपेरा पप्पू राम नेताम से मुलाकात किया और 30 हजार में नानी को सांप से कटवाने का सौदा किया
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सपेरा मान गया. सांप से डसवाकर वापस घर लौट रहा था कि आधे रास्ते में नानी ने दम तोड़ दिया. इसके बाद अपने नानी का शव लेकर बांदे अस्पताल पहुंचा और पोस्टमाटम करवाया. इसके बाद आरोपी नाती ने LIC में कंप्लेन किया और बीमा राशि 1 करोड़ निकाल लिया. इसकी भनक आरोपी नाती के मामा को लग गई. उसने पुलिस से शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने गहराई से जांच किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. फिर पखांजूर पुलिस ने आरोपी नाती आकाश समेत 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.