चूहों के आतंक से जगन्नाथ पूरी मंदिर की मुर्तिया नहीं है सुरक्षित,जाने पूरी खबर
चूहों के आतंक से जगन्नाथ पूरी मंदिर की मुर्तिया नहीं है सुरक्षित,जाने पूरी खबर जगन्नाथ पूरी के मंदिरो में स्थित मूर्तियों को चूहों के आतंक से बचाना है मुश्किल भगवन जगन्नाथ और बलभद्र देवी देवताओ के वस्त्रो को नोच-नोच कर खा चुके है चूहे, देवी देवताओ की लकड़ियों से बनी मूर्तियों को भी है ज्यादा खतरा आइये हमारे साथ अहम आपको पूरी घटना से रूबरू कराते है!
चूहों के आतंक से जगन्नाथ पूरी मंदिर की मुर्तिया नहीं है सुरक्षित,जाने पूरी खबर
जगन्नाथ पूरी मंदिरो के गर्भगृह के लिए भी खतरा
एक अन्य सेवादार भगबान पांडा ने कहा कि फर्श पर बिछाये गए पत्थरों के बीच छोटे-छोटे छेद कर दिए हैं जो गर्भगृह की संरचना के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. कोविड -19 महामारी के दौरान मंदिर 2020-2021 में मंदिर श्रद्धालुओं के लिए कुछ महीनों बंद रहा था. इस दौरान मंदिर में चूहों और तिलचट्टों (Cockroaches) की संख्या में भारी वृद्धि हुई है.
चूहों के आतंक से जगन्नाथ पूरी मंदिर की मुर्तिया नहीं है सुरक्षित,जाने पूरी खबर
जगन्नाथ मंदिर की पूरी जिम्मेदारी उठाएगा प्रशासन
मंदिर प्रशासन ने मीडिया को बताया कि वे चूहों की समस्या से वाकिफ है. मंदिर प्रशासन प्रमुख जीतेंद्र साहू ने बताया, ‘हम सतर्कता बरत रहे हैं और चूहों से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहें हैं. अस्थायी तौर हम चूहों को फंसाने के लिए हम चूहेदानी का प्रयोग कर रहे हैं. जाली में फंसे चूहों को मंदिर से बाहर छोड़ा जा रहा है. हम लोग रेट-पॉइजन का प्रयोग बिल्कुल नहीं कर रहे हैं.!
दोस्तों यह न्यूज़ सच है या गलत हम नहीं जानते