12/22/2024

CISCE Result 2023 12वीं का कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी,इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट कर लें चेक

icse-result-2022-declared-sixteen_nine

CISCE 12th Compartment Result 2023: सीआईएससीई बोर्ड ने बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो एग्जाम में बैठे हों, वे नीचे दिए लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़े UP NEET Counselling 2023 पीजी काउंसलिंग के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन,इन आसान स्टेप्स से कर दें अप्लाई

12वीं का कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट

CBSE Board 12th Result: इंतजार खत्म, सीबीएसई के 12वीं के नतीजे घोषित,  92.71% स्टूडेंट हुए पास

CISCE ISC 12th Compartment Result 2023 Out: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट यानी आईएससी के कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंन इस साल की सीआईएससीई बोर्ड की बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – results.cisce.org. इसके साथ ही रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया हुआ है. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपनी यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर का इस्तेमाल करना होगा.

यह भी पढ़े AIIMS में निकली वैकेंसी,56 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी,जल्द करें आवेदन

कैसे चेक करें कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी | bihar  board 12th result 2023 declared girls top in all three streams | HerZindagi

नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी results.cisce.org पर.
अब Results नाम का सेक्शन तलाशें और उस पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर ISC Compartment Result 2023 नाम के कॉलम पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.
डिटेल डालें और सबमिट कर दें.

CBSE: कंपार्टमेंट रिजल्ट के बाद 10वीं, 12वीं पास प्रतिशत में रिकॉर्ड  बढ़ोतरी, केजरीवाल सरकार ने जारी किए आंकड़े - after CBSE compartment Result  Record increase in 10th ...


इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत काउंसिल ने नोटिस रिलीज किया है. इस नोटिस में जानकारी दी गई है कि वे कैंडिडेट्स जिन्होंने कंपार्टमेंट परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है और जिनका रिजल्ट पीसीएनए (PCNA) (पास सर्टिफिकेट नॉट अवार्डेड) से पीसीए (PCA) (पास सर्टिफिकेट अवार्डेड) में बदल गया है. वे अपने पुराने ओरिजिनल सर्टिफिकेट स्कूल के माध्यम से काउंसिल को वापस भिजवाएं.

इसके अलावा जिन कैंडिडेट्स ने इम्प्रूवमेंट एग्जाम दिया हो, वे पीसीएनए से पीसीए सर्टिफिकेट या एसपीसीएनए (सप्लीमेंट्री पास सर्टिफिकेट नॉट अवॉर्डेड) से एसपीसीए (सप्लीमेंट्री सर्टिफिकेट एवॉर्डेड) मिलने पर पुराने सर्टिफिकेट को वापस कराएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *