12/23/2024

क्लासी दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी,देखें डिजाइंस और Photos

Karisma-Kapoor

क्लासी दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी हर छोटे-बड़े फंक्शन के लिए साड़ी को तरह-तरह से स्टाइल किया जाना काफी पसंद किया जाता है। वैसे तो ब्लैक कलर एवरग्रीन है, लेकिन आजकल इस कलर को साड़ी के लिए काफी पसंद किया जाने लगा है। 

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लेकर आप और हम जैसे लोग भी इसे काफी तरह से स्टाइल कर रहे हैं। तो आइये देखते हैं ब्लैक कलर की साड़ी के कुछ नए पैटर्न्स और डिजाइंस, जिसे आप किसी भी फंक्शन के लिए कर सकती हैं ट्राई।

क्लासी दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी,देखें डिजाइंस और Photos

Net Saree (नेट साड़ी) 

यह नेट साड़ी डिजाइनर सब्यासच्गी द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 1800 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि इस तरह की साड़ी के साथ आप ज्वेलरी के लिए केवल स्टड्स इयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह की साड़ी पतली बॉडी टाइप के लिए बेस्ट रहती है।

Read Also: भोपाल में आई रवीना टंडन: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में फोटोग्राफी पर मिले नोटिस से नाराज

क्लासी दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी,देखें डिजाइंस और Photos

Sikwin Saree (सीक्विन साड़ी)

इस तरह की साड़ी खासकर यंग गर्ल्स पहनना बेहद पसंद करती हैं। बता दें कि यह साड़ी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन आप चाहे तो इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी खरीद सकते हैं। ऐसी मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। मेकअप के लिए आप ग्लॉसी लुक चुनें और बालों के लिए ओपन वेवी कर्ल्स चुन सकती हैं

क्लासी दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी,देखें डिजाइंस और Photos

Indo Weston Saree (इंडो-वेस्टर्न साड़ी) 

आजकल साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए डिजाइनर इस तरह के एक्सपेरिमेंट करना बेहद पसंद करते हैं। बता दें कि यह साड़ी डिजाइनर निकिता महाइसलकर द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन इस तरह में मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ आप बालों के लिए हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं

क्लासी दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी,देखें डिजाइंस और Photos

ये ब्लैक कलर की साड़ी डिजाइंस पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *