Wednesday, October 4, 2023
Homeआज की खबरराशन कार्ड धारको को सरकार का तोफा अब 428 से ज्यादा में...

राशन कार्ड धारको को सरकार का तोफा अब 428 से ज्यादा में नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर राशन कार्ड धारको के बचेंगे अब पैसे।

Antyodaya Anna Yojana: अंत्‍योदय अन्‍न योजना कार्ड धारकों को स‍िलेंडर पर राज्‍य सरकार की तरफ से 275 रुपये की सब्‍स‍िडी दी जाएगी. इस मौके पर गोवा के सीएम ने कहा, ‘पीएम मोदी ने पहले एलपीजी सिलेंडर के लिए 200 रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की थी.

LPG Subsidy: राशन कार्ड धारको को सरकार का तोफा अब 428 से ज्यादा में नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर राशन कार्ड धारको के बचेंगे अब पैसे। केंद्र सरकार की तरफ से प‍िछले द‍िनों घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत घटाने के बाद राशन कार्ड धारकों को सरकार से सौगात म‍िली है. केंद्र सरकार की तरफ से स‍िलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती क‍िये जाने के बाद गोवा सरकार ने बड़ा ऐलान क‍िया है.

राज्‍य सरकार की तरफ से की गई घोषणा के बाद अंत्‍योदय अन्‍न योजना के कार्ड धारकों को स‍िलेंडर 428 रुपये में म‍िलेगा. दरअसल, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री शिरपद वाई नाइक ने पणजी में एलपीजी सिलेंडर रिफिलिंग के लिए ‘मुख्यमंत्री वित्तीय सहायता योजना’ की शुरुआत की.

राज्‍य में 275 रुपये की सब्‍स‍िडी

योजना के तहत राज्‍य के अंत्‍योदय अन्‍न योजना कार्ड धारकों को स‍िलेंडर पर राज्‍य सरकार की तरफ से 275 रुपये की सब्‍स‍िडी दी जाएगी. इस मौके पर गोवा के सीएम ने कहा, ‘पीएम मोदी ने पहले एलपीजी सिलेंडर के लिए 200 रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की थी. आपको बता दें केंद्र की 200 रुपये की सब्‍स‍िडी उज्‍ज्‍वला योजना के लाभार्थ‍ियों को दी जा रही है. इसके अलावा गोवा सरकार की तरफ से एएवाई राशन कार्ड धारकों (AAY Ration Card Holders) के लिए प्रति माह 275 रुपये अतिरिक्त देने का ऐलान क‍िया गया है.

200 रुपये उज्‍ज्‍वला योजना की सब्‍सिडी
राज्‍य में 11,000 से ज्‍यादा लोगों के पास एएवाई (अंत्योदय) कार्ड है. ऐसे कार्ड धारकों को 200 रुपये उज्‍ज्‍वला योजना की सब्‍सिडी और 275 रुपये गोवा सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्‍स‍िडी म‍िलेगी. कुल म‍िलाकर राशन कार्ड धारकों को 475 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. आपको बता दें अंत्योदय अन्‍न योजना (AAY) गरीब परिवारों की जरूरतों को पूरा करती है.

428 रुपये का गण‍ित
आपको बता दें स‍िलेंडर की कीमत में रक्षाबंधन के मौके पर 200 रुपये की कटौती करने के बाद पणजी में 14.2 क‍िलो वाला स‍िलेंडर 903 रुपये का हो गया है. वहीं, साउथ गोवा में स‍िलेंडर की कीमत 917 रुपये है. इस तरह यद‍ि 903 रुपये के ह‍िसाब से देखें तो 200 रुपये उज्‍ज्‍वला योजना की और 275 रुपये सरकार की सब्‍स‍िडी म‍िलने के बाद स‍िलेंडर की कीमत घटकर 428 रुपये रह जाएगी. हालांक‍ि, ऐसे लाभार्थ‍ियों को गैस एजेंसी को स‍िलेंडर की पूरी कीमत का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़े : Maruti Swift की जबरदस्त कार बेस्ट फीचर्स शानदार इंजन,दस्तक देगी नई Hyundai i20, देखे स्पोर्टी लुक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments