12/22/2024

श्रद्धा मर्डर केस जैसा सोनी टीवी पर दिखाया गया Crime petrol शो तो भड़क गए लोग,सोनी टीवी ने मांगी माफी, जानें पूरा मामला

श्रद्धा मर्डर केस जैसा सोनी टीवी पर दिखाया गया Crime petrol शो तो भड़क गए लोग,सोनी टीवी ने मांगी माफी, जानें पूरा मामला

श्रद्धा मर्डर केस जैसा सोनी टीवी पर दिखाया गया Crime petrol शो तो भड़क गए लोग,सोनी टीवी ने मांगी माफी, जानें पूरा मामला

Crime patrol: बात अगर साल 2022 के सबसे बड़े क्राइम की करें तो इसमें श्रद्धा मर्डर केस शामिल है जिसने पूरे देश के दिल को दहला दिया. आपको बता दें कि इस मर्डर केस में जो हुआ उसके बाद से पूरे देश में श्रद्धा के लिए इंसाफ की मांग की जा रही है.

हाल ही में कायम क्राइम पेट्रोल में श्रद्धा मर्डर के केस के जैसा ही एक कहानी दिखाएं गया जिसको देखने के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है. गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ गया कि सोनी टीवी के मालिक को आकर पब्लिक से माफी मांगने पड़ी और कहना पड़ा कि यह एक काल्पनिक घटना थी.

श्रद्धा मर्डर केस जैसा सोनी टीवी पर दिखाया गया  Crime petrol शो तो भड़क गए लोग,सोनी टीवी ने मांगी माफी, जानें पूरा मामला

श्रद्धा मर्डर केस जैसा सोनी टीवी पर दिखाया गया Crime petrol शो तो भड़क गए लोग,सोनी टीवी ने मांगी माफी, जानें पूरा मामला

क्राइम पेट्रोल में श्रद्धा मर्डर केस जैसी कहानी

दरअसल क्राइम पेट्रोल के हाल ही में एक एपिसोड जारी
किया गया था, जिसका नाम अहमदाबाद-पुणे मर्डर था। इस एपिसोड में श्रद्धा को एना फर्नांडीस के रूप में दिखाया गया था, वहीं आफताब को हिंदू लड़के मिहिर के रूप में दिखाया गया। एपिसोड में यह बताया कि मिहिर और एना मंदिर में शादी करते हैं।

जैसे ही ये एपिसोड ऑनएयर किया गया, यह विवादों में घिर गया। इस एपिसोड की कुछ क्लिप्स भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इसके बाद से इस मामले ने बड़ा रूप ले लिया। इस पर हिंदू-ईसाई पर विवाद गहराने लगा। एपिसोड में सच्चाई को काफी तोड़-मोड़ कर दिखाया गया है। यह लोगों को पसंद नहीं आया। इसी कारण से ट्विटर पर बॉयकॉट सोनी टीवी ट्रेंड कर रहा है।

सोनी चैनल ने मांगी माफी

आपको बता दें कि लगातार लोगों के द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद सोनी टीवी के मालिक ने आकर माफी मांगी और कहा कि यह सिर्फ एक काल्पनिक घटना थी इसकी सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *