12/22/2024

डायबिटीज के मरीजों के लिए चीनी से ज्यादा अच्छी होती है NSS,जानिए क्या हैं इसके फायदे और नुकसान

diabetes-new1

Science News: डायबिटीज के मरीज यदि एस्पार्टेम, स्टीविया जैसे NSS को सीमित मात्रा में प्रयोग करें तो इससे उन्हें नुकसान नहीं होगा।

NSS के फायदे

Diabetes के मरीजों को नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, पड़ सकती है भारी /Diabetes  patients mistakes lifestyle habits increase risk - News Nation

Science News: एक शोध के अनुसार डायबिटीज के मरीज यदि एस्पार्टेम, स्टीविया जैसे आर्टिफिशियल स्वीटनर्स (NSS) को सीमित मात्रा में प्रयोग करें तो इससे उन्हें नुकसान नहीं होगा। हालांकि यदि इसकी थोड़ी भी अधिक मात्रा लेना नुकसानदायक हो सकता है। एसएसएस अक्सर डायबिटीज पेशेंट्स में ग्लूकोज लेवल को कंट्रोल करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसका प्रयोग बॉडी वेट को मेंटेन करने के लिए भी किया जाता है। वर्तमान में एनएसएस में एसेसल्फेम के, एस्पार्टेम, एडवांटेम, साइक्लामेट्स, नियोटेम, सैकरिन, सुक्रालोज़, स्टीविया और इसके डेरिवेटिव को शामिल हैं।

यह भी पढ़े COMEDK 2023 Round 1 seat allotment result राउंड 1 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी,इस तरह से करें चेक,जानें आगे की प्रोसेस चैक करने की

चीनी की तुलना में कम घातक है NSS

डायबिटीज के मरीज इंस्टेंट शुगर कंट्रोल करने के लिए ऐसे करें लौंग का सेवन -  Diabetes patients should consume cloves to control sugar

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मई में एनएसएस को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें शरीर के वजन को नियंत्रित करने या मधुमेह जैसी गैर-संचारी बीमारियों (एनसीडी) के जोखिम को कम करने के लिए उनका उपयोग न करने की सिफारिश की गई थी। हालांकि मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार लिमिटेड मात्रा में इनका प्रयोग हानिकारक नहीं होता है।

blood sugar level की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in  Hindi - Zee News Hindi

इसके विपरीत चीनी का सेवन करना ज्यादा घातक हो सकता हैWHO की गाइडलाइन में चीनी को हानिकारक बताते हुए इसे बीमारियां बढ़ाने वाला बताया गया है। यही वजह है कि चीनी की तुलना में एनएसएस की एक-दो गोलियां लेना ज्यादा हितकर है। हालांकि इसमें भी कैलोरी होती है जिसकी वजह से अधिक मात्रा में लेना मरीजों के लिए घातक हो सकता है। चीनी व अन्य कार्बोहाईड्रेट की तुलना में इसमें कैलोरी कम होने की वजह से इसे शरीर का वजन और चर्बी कम करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *