Desi Jugaad: शख्स ने तिगड़म जुगाड़ लगाकर ऑटोरिक्शा को बना दिया लक्ज़री कार, देखिए वाइरल वीडियो
Desi Jugaad: शख्स ने तिगड़म जुगाड़ लगाकर ऑटोरिक्शा को बना दिया लक्ज़री कार, देखिए वाइरल वीडियो,हमारे देश में कई जुगाड़ू लोग मौजूद हैं, जो अपने दिमाग का इस्तेमाल कर कुछ ऐसा बना देते हैं जो हैरान कर देने वाला होता है और कभी-कभी तो हंसी भी आती है। ऐसे ही एक जुगाड़ का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अजीबोगरीब गाड़ी नजर आ रही है, जो पहली नजर में स्कॉर्पियो कार लगती है, लेकिन जैसे ही कैमरा घूमता है तो इसकी असली सच्चाई सामने आ जाती है.
शख्स ने लगाया अजीबोगरीब देशी जुगाड़
आज के समय में लोग हर काम को अपने-अपने तरीके से आसान बनाने के लिए ऐसे-ऐसे हथकंडे अपनाते हैं जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. इन दिनों एक शख्स ने भी ऐसी ही ट्रिक बनाई है, जिसमें उसने ऑटो को इस तरह से मॉडिफाई किया है कि वह पीछे से लक्ज़री कार जैसी नज़र आती है।
जुगाड़ू तरीके से ऑटो को बना डाला लग्जरी कार
जैसा की इस वायरल वीडियो में आपने देख लिया होगा जिसमें शख्स इस गाड़ी के पिछले हिस्से की सफाई करता नजर आ रहा है. यह स्कॉर्पियो कार पीछे से दिखाई देती है, लेकिन जैसे ही कैमरे का एंगल घूमता है तो यहां कार की जगह एक ऑटो खड़ा नजर आता है। शख्स ने इसे लग्जरी कार की तरह खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। पीछे से लक्ज़री कार लुक वाले इस ऑटो रिक्शा को देखकर सोशल मीडिया पर लोग दीवाने हो गए हैं.
Desi Jugaad: शख्स ने तिगड़म जुगाड़ लगाकर ऑटोरिक्शा को बना दिया लक्ज़री कार, देखिए वाइरल वीडियो
If Vijay Mallya had to design a low cost 3 wheeler taxi @NaikAvishkar pic.twitter.com/q3pTGEV6xL
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 4, 2023
देखिए वाइरल वीडियो
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पुराने देसी जुगाड़ से लग्जरी कार जैसी ऑटो बनाने का वीडियो ट्विटर पर “हर्ष गोयनका” नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. देसी जुगाड़ से बनी इस कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपलोड होने के बाद से इसे लाखों से ज्यादा लोग देख चुके हैं और चार लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कुछ ही देर में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक वीडियो वायरल हो रहा है.