November 11, 2024

यहाँ खाए शादी-पार्टी जैसा शानदार खाना, वो भी सिर्फ 99 रुपये में Unlimited ! जानिए कहाँ है ये जगह

यहाँ खाए शादी-पार्टी जैसा शानदार खाना, वो भी सिर्फ 99 रुपये में Unlimited ! जानिए कहाँ है ये जगह,सभी लोग बाहर का खाना ज्यादा पसंद करते हैं और खासतौर पर शादी पार्टी का खाना तो सभी को लाजवाब लगता ही है। अगर आप भी एक सस्ते और शानदार खान की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताना जा रहे हैं जहां आपको सिर्फ ₹99 में अनलिमिटेड खाना मिलेगा।

वो भी कोई ऐसा वैसा खाना नहीं है एकदम शादी पार्टी जैसा शानदार और लाजवाब लजीज खाना। इसमें आपको दाल चावल ,सब्जी से लेकर मिठाई तक सभी को सब कुछ मिलेगा। साथ ही में सलाद और पापड़ भी मिलेगा। जितना मन चाहे उतना खा सकते हैं। यहां अनलिमिटेड है सिर्फ ₹99 में। चलिए जानते हैं कौन सी है यह जगह जहां कस्टमर जाकर खा सकते हैं अनलिमिटेड खान और दे सकते हैं अपने दोस्तों को पार्टी।

यहाँ खाए शादी-पार्टी जैसा शानदार खाना, वो भी सिर्फ 99 रुपये में Unlimited ! जानिए कहाँ है ये जगह

कहां है यह जगह

यहाँ खाए शादी-पार्टी जैसा शानदार खाना, वो भी सिर्फ 99 रुपये में Unlimited ! जानिए कहाँ है ये जगह

यह भी पढ़े Toyota New SUV: Best सेलिंग Tata Nexon को खदेड़ने आ रही Toyota की टकाटक कार, जाने स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ में मजबूत इंजन…

आपको बता दे कि यह ₹99 में अनलिमिटेड खाने मिलने वाली जगह नोएडा के सेक्टर 71 में रहने वाली अंजू गिरी ने नोएडा सेक्टर 62 में यह आइटम टावर में फूड आउटलेट खोला है। 4 साल पहले इन्होंने अपने खाने बनाने को शौक को एक बिजनेस में परिवर्तन कर दिया। अंजू की शुरुआत दौर में टिफिन सर्विसेज के रूप में अलग-अलग कंपनियों में खाना सप्लाई करने से हुई। यह अब खाना लोगों को खूब पसंद आया और इसके बाद उन्हें उन्होंने ग्रहणी किचन खोल दिया। इस जगह वहां बफेट सिस्टम लगती है जो की मात्रा 99 रुपए में अनलिमिटेड खाना लोगों को देती है।

मात्रा 99 रुपए में अनलिमिटेड खाना

अंजू गिरी ने बताया कि किचन में लोगों को सिर्फ 99 रुपए में भरपेट पूरा अनलिमिटेड खाना प्राप्त करवाया जाता है। अंजू गिरी के मुताबिक यहां जो भी खाना बनाती है वह उसे साफ सफाई का पूरा ध्यान रखती है और ज्यादातर खड़े मसाले तो खुद से ही लेकर आती है और खुद ही पीसकर तैयार करती है। बफेट में अलग-अलग सब्जियां ,दाल ,शाही पनीर और अन्य व्यंजन होते हैं इसके अलावा मिठाई भी होती है।

हर रोज मेन्यू बदलता रहता है। मौसम और सीजन के अकॉर्डिंग सब्जियां बदल बदल कर अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद मिल सके उसे अकॉर्डिंग सेट किया जाता है। इसके अलावा यहां खाने की ऑनलाइन डिलीवरी भी होती है। अगर यहां की टाइमिंग की बात करें तो दोपहर का लंच 12:00 बजे से 4:00 तक लगा रहता है। वही डिनर की टाइमिंग की बात करें तो 7:00 से शुरू होता है जो की रात के 12:00 तक चलता रहता है। रात के डिनर के लिए आपको ₹120 देने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *