12/23/2024

Employees Promotion 2023:इन कर्मचारियों को मिला प्रमोशन का तोहफा, बढ़ेगी सैलरी,आदेश जारी

govt-employees-leave-1585293788-1

Employees Promotion 2023: कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है और उसके पहले सभी लोग अपने प्रमोशन और पुरानी पेंशन योजना को लेकर काफी ज्यादा हंगामा कर रहे हैं. आपको बता दें कि हर राज्य में ऐसी मांग उठ रही है और साथ ही साथ केंद्रीय कर्मचारी भी मांग उठा रहे हैं कि पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी जाए.

काफी लंबे समय से राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर धरने पर बैठे थे और अब आखिरकार उन्हें प्रमोशन मिल गई. आपको बता दें कि काफी लंबे समय से यह लोग मांग कर रहे थे कि हमें प्रमोशन दिया जाए लेकिन सरकार इनकी बातों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही थी. लेकिन अभी इनकी मांग मान ली गई है.

Employees Promotion 2023:इन कर्मचारियों को मिला प्रमोशन का तोहफा, बढ़ेगी सैलरी,आदेश जारी

Employees Promotion 2023:इन कर्मचारियों को मिला प्रमोशन का तोहफा, बढ़ेगी सैलरी,आदेश जारी

कुलपति ने पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए है।इसके तहत नरेश मलिक, रमेश चावला, महिपाल यादव, केएल बत्रा, अशोक सिंह और सुरेंद्र सिंह चौहान को प्रमोशन का लाभ मिलेगा, इसके लिए उन्हें प्रमोशन का लेटर सौंप दिया गया है।इसमें वेतनमान की भी बात कहीं गई है। हालांकि शिक्षकों को 19 अगस्त 2008 से पहले किसी भी तरह के एरियर का भुगतान नहीं किया जायेगा.

Also Read:MP News: मध्य प्रदेश के होटल में रुके थेCouple,तभी पर्दे के पीछे हुआ कुछ ऐसा कि 7 गए दोनों, जानें पूरा मामला

विवि कुलसचिव द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि 6 रिसर्च एसोसिएट (वर्तमान में सहायक आचार्य) को सीएएस के अन्तर्गत वरिष्ठ वेतनमान (Senior Scale) ( पाचंवे वेतनमान में वेतन श्रृंखला 10,000-15200, छठे वेतनमान में 15600-39100 एजीपी 7000 एवं सातवें वेतनमान में दिनांक 01.01.2016 से एल-11) का लाभ दिया गया, इसके बाद से शिक्षक धरने से उठ गए है। इसके साथ ही एनएसयूआई और एबीवीपी छात्रों ने भी शिक्षकों के समर्थन दिए जा रहे धरना-प्रदर्शन को खत्म कर दिया।

Employees Promotion 2023:इन कर्मचारियों को मिला प्रमोशन का तोहफा, बढ़ेगी सैलरी,आदेश जारी

इस समिति की अनुशंसा के मुताबिक इन 6 प्रोफेसर को 272 प्रोफेसर के समकक्ष मानकर वरिष्ठ वेतनमान को मंजूरी दे दी है।इसके अंतर्गत को पाचंवे वेतनमान में वेतन श्रृंखला 10,000-15200, छठे वेतनमान में 15600-39100 ए.जी.पी. 7000 रुपए और सातवें वेतनमान का लाभ उनकी मांगी गई तारीख से दी गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि शिक्षकों को 19 अगस्त 2008 से पहले किसी भी तरह के एरियर का भुगतान नहीं किया जायेगा। पहले दिये गये ग्रेड पे परिलाभ या एरियर का समायोजन करने के बाद ही वेतन नियतन के आदेश नोशनल आधार पर अलग से जारी किये जायेगें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *