September 12, 2024

Facebook Insagram Down: फेसबुक और इंस्टाग्राम चलालने वालो को लगा झटका जाने क्यों हुआ Facebook और Instagram डाउन

Facebook Insagram Down:फेसबुक और इंस्टाग्राम चलालने वालो को लगा झटका जाने क्यों हुआ Facebook और Instagram डाउन सोशल मीडिया यूजर्स को अचानक तब झटका लगा जब मंगलवार (5 फरवरी 2024) की रात अचानक फेसबुक चलना बंद हो गया.

सोशल मीडिया यूजर्स को अचानक तब झटका लगा जब मंगलवार (5 फरवरी 2024) की रात को अचानक से फेसबुक चलना बंद हो गया. पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया. कुछ लोगों ने अपनी मोबाइल को रीस्टार्ट किया. इसके बावजूद जब रिस्पांस नहीं मिला तो उन्होंने खबरें पढ़नी शुरू की. इस बीच पता चला है कि फेसबुक डाऊन है. 

Bichhiya design:पैरों की खुबसुरती को चार चांद लगा देंगे,ये खूबसूरत स्टाइलिश बिछिया के डिजाइन

फिलहाल, सोशल मीडिया ऐप की तरफ से इस गड़बड़ी के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. फेसबुक के डाऊन होने से जहां कुछ लोग परेशान हैं. वहीं कुछ लोग इस तकनीकी गड़बड़ी पर जमकर मजे उड़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग मजेदार मीम्स भी साझा कर रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है- 

Anant Radhika: Salman और Shahrukh की लाड़ली Shuhana ने जमकर लचकायी कमर, शाहरुख़ खान ने भी लगायी आग,देखे

@Memefied_O नाम के शख्स ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में वह कुछ वायर जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है, “जुकरबर्ग अभी.. “

@AmgSafaa यूजर्स आईडी से लिखा गया है, “हमें एक्स (ट्वीटर) को खरीदने के लिए एलन मस्क को शुक्रिया कहना चाहिए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *