July 27, 2024

घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे सेव टमाटर की सब्जी,जाने इसे बनाने की आसान रेसेपी

घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे सेव टमाटर की सब्जी

घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे सेव टमाटर की सब्जी

घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे सेव टमाटर की सब्जी,जाने इसे बनाने की आसान रेसेपी यदि आप भी रोज-रोज वही एक जैसा खाना खाकर बोर हो गए है.ऐसे में हर कोई चाहता है कि खाने में कुछ अलग ट्राई किया जााए. यदि आप भी कुछ ऐसी ही डिश की तलाश कर रहे हैं तो सेव-टमाटर की सब्जी बेहतर विकल्प होगा इसे एक बार खाने के बाद आप होटल के बजाय घर का खाना अधिक पसंद करेंगे.देखते है इसे बनाने की आसान विधि,

घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे सेव टमाटर की सब्जी,जाने इसे बनाने की आसान रेसेपी

चटपटी स्वाद वाली ढाबा स्टाइल सेव टमाटर की सब्जी Sev Tamatar ki Sabji Savita  Shekhawat Recipes - YouTube

आवशयक सामग्री

सेव- 1 कटोरी
टमाटर- 2-3
टमाटर प्यूरी- 1/2 कटोरी
अदरक-लहसुन पेस्ट- 1 टी स्पून
दही- 2-3 टी स्पून
कटी हरी मिर्च- 1-2
कटा हरा धनिया- 2-3 टेबलस्पून
लाल मिर्च पाउडर- 2 टी स्पून
धनिया पाउडर- 1 टी स्पून
जीरा पाउडर- 1/2 टी स्पून
गरम मसाला- 1/2 टी स्पून
कसूरी मेथी- 1 टी स्पून
साबुत जीरा- 1/2 टी स्पून
हल्दी- 1 टी स्पून
राई- 1/2 टी स्पून
हींग- 1 चुटकी
तेल- अंदाजानुसार
नमक- स्वादानुसार

यह भी पढ़े मीठा खाना पसंद करते है तो बनाइये मुंग दाल हलवा,जाने इसे बनाने की आसान रेसेपी

सेव-टमाटर सब्जी बनाने की विधि

घर पर बनाये बिल्कुल मार्केट जैसे सेव टमाटर की सब्जी,जाने इसे बनाने की आसान रेसेपी

सेव टमाटर की सब्जी (Sev Tamatar ki sabzi recipe in Hindi) रेसिपी बनाने की  विधि in Hindi by priyanka Shrivastava (Kayasth) - Cookpad

स्वादिष्ट सेव-टमाटर की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले हरी मिर्च और हरा धनिया को बारीक काटकर एक बाउल में रख लें।इसके बाद टमाटर को अच्छे से धुलकर उसे भी छोटे टुकड़ों में काट लें।अब एक बाउल में लाल मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर,जीरा पाउडर और हल्दी समेत सभी मसालों को डालकर अच्छी तरह से मिला लें.इसके बाद इसमें 2 टी स्पून पानी डालकर मसालों का गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।अब दूसरी तरफ एक कढ़ाही लेंगे,जिसमें 2 टेबलस्पून तेल डालकर गर्म करेंगे. तेल गर्म होने पर फ्लेम को मीडियम करके उसमें राई और जीरा डालकर भूनेंगे. इसके कुछ सेकेंड बाद ही इसमें हींग को भी एड कर दे।इसके बाद कढ़ाही में मसाले का पेस्ट डालकर करछी से चलाते हुए भून ले।

फिर कढ़ाही में बारीक कटे टमाटर और स्वादानुसार नमक डालकर पकाने के लिए छोड़ दें.लेकिन ध्यान रहे कि टमाटर नरम हो जाएं तो इसमें टोमेटो प्यूरी डालकर मिला दें.अब जब मिश्रण अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो ग्रेवी को 1 मिनट तक पकाने के बाद इसमें दही डाल दें और 2 मिनट तक और भून ले।जब ग्रेवी तेल छोड़ने लगे तो इसमें कसूरी मेथी,गरम मसाला और आधा कप पानी को डाल दें।ग्रेवी में उबाल आने लगे और ग्रेवी तेल छोड़ दे तो इसमें सेव को भी डालकर मिला देंगे.अब कढ़ाही को ढककर सब्जी को पकने के लिए छोड़ देंगे. जब सेव हल्के नरम हो जाएं तो गैस बंद कर दें।इसके ऊपर से आप हरी धनिया पत्ती से गार्निश कर ले।अब आप इस सब्जी को रोटी,पराठे या फिर पूड़ी के साथ सर्व कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *