12/23/2024

Gold Price Today 2024:आज के नए अपडेट सोना हुआ महंगा,चांदी में भी तेजी,जानें पुरी जानकारी

Gold Price Today 2024:आज के नए अपडेट सोना हुआ महंगा,

Gold Price Today 2024:आज के नए अपडेट सोना हुआ महंगा,

Gold Price Today 2024:आज के नए अपडेट सोना हुआ महंगा,चांदी में भी तेजी,जानें पुरी जानकारी मई के महीने में सोने चांदी की कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड कायम कर रही हैं. यूपी के वाराणसी में सोमवार (20 मई) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई.सोमवार को सोना 600 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ.वहीं बात चांदी की करें तो उसके कीमत में आसमानी तेजी देखने को मिली.सोमवार को चांदी 3900 रुपये प्रति किलो बढ़कर 93000 पर पहुंच गई,जो अपने आप में अब तक सबसे नया रिकॉर्ड है.

Gold Price Today 2024:आज के नए अपडेट सोना हुआ महंगा,चांदी में भी तेजी,जानें पुरी जानकारी

Gold Price Today 2024: सोना और चांदी खरीदने का बढ़िया मौका, आज गिरे दोनों  के भाव,

22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 550 रुपये तेजी के साथ 68550 रुपये हो गई.वहीं 19 मई को इसका भाव 68000 रुपये था. इससे इतर बात 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो उसकी कीमत में 600 रुपये का उछाल आया है. जिसके बाद उसका भाव 74070 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके पहले 19 मई को इसकी कीमत 73470 रुपये थी.

ये है 18 कैरेट का भाव

वहीं बात 18 कैरेट सोने की करें तो सोमवार को इसकी कीमत में 56090 रुपये रही. वहीं 19 मई को इसका भाव 55640 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि मई के महीने में सोने चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है.

यह भी पढ़े Antique Chokerset design 2024:वेडिंग सीजन में खुबसुरती को बढ़ा देंगे ये एंटीक चोकर सेट,देखें कलेक्शन

चांदी में आसमानी तेजी

सर्राफा बाजार में लगातार चांदी के भाव बढ़ते जा रहे हैं.सोमवार को चांदी में 3900 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है. जिसके बाद उसका भाव 93000 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.इससे पहले 19 मई को इसकी कीमत 89100 रुपये प्रति किलो थी. चांदी के भाव में यह उछाल अपने आप में नया रिकॉर्ड है.

ऐसे तय होता है ज्वेलरी का रेट

Gold Price Today 2024:आज के नए अपडेट सोना हुआ महंगा,चांदी में भी तेजी,जानें पुरी जानकारी

By the year 2024 gold price may cross rs 70000 per 10 gm its rate surg by  rs 2000 in 15 days साल 2024 तक सोने का भाव जाएगा ₹70000 के पार, 15 दिन में  करीब ₹2000 हुआ महंगा

सोने की ज्वेलरी का रेट सोने का भाव, मेकिंग चार्ज, हॉलमार्क चार्ज और 3 प्रतिशत जीएसटी को जोड़कर तय किया जाता है. हालांकि कुछ दुकानदार गोल्ड रेट का 1 प्रतिशत मेकिंग चार्ज के तौर पर लेते हैं.उदाहरण के तौर पर यदि 10 ग्राम सोने की कीमत 68000 रुपये है, तो मेकिंग चार्ज 680 रुपये लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *