September 13, 2024

Gold-Silver Price Today:आज के नए अपडेट सोने चांदी के 73 हजार के करीब पहुंचा सोना,चांदी में भी उछाल,जानें गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold-Silver Price Today:आज के नए अपडेट सोने चांदी के 73 हजार के करीब पहुंचा सोना

Gold-Silver Price Today:आज के नए अपडेट सोने चांदी के 73 हजार के करीब पहुंचा सोना

Gold-Silver Price Today:आज के नए अपडेट सोने चांदी के 73 हजार के करीब पहुंचा सोना,चांदी में भी उछाल,जानें गोल्ड-सिल्वर का रेट सोने और चांदी के दामों में आज यानी 12 अप्रैल को तेजी देखने को मिली है.इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक,बुधवार शाम की तुलना में आज यानी शुक्रवार की सुबह सोना और चांदी महंगे हुए हैं.आइए शुद्धता के आधार पर जानते हैं 10 ग्राम गोल्ड कितने रुपये महंगा हुआ.

Gold-Silver Price Today:आज के नए अपडेट सोने चांदी के 73 हजार के करीब पहुंचा सोना,चांदी में भी उछाल,जानें गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold Price Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav Gold Silver Price Today - Amar Ujala  Hindi News Live - Gold Silver Price Today:सोना 650 रुपये कमजोर हुआ, चांदी  1800 रुपये प्रति किलोग्राम लुढ़की

सोने चांदी के भाव

भारतीय सर्राफा बाजार में उछाल थमने का नाम नहीं ले रही है.आज,12 अप्रैल,2024 को भी सोना और चांदी दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.महंगा होने के बाद सोने की कीमत 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है.वहीं,चांदी का भाव 83 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है.राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 72967 है.जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 83605 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक,बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 71823 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 72967 रुपये पर पहुंच गया है.इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं.बता दें कि 11 अप्रैल को ईद के चलते मार्केट बंद रही.इसके चलते सोने और चांदी कीमतें अपडेट नहीं की गईं थीं.

यह भी पढ़े Meenakari Bangles design:मार्केट में आ गए मीनाकारी बैंगल्स के न्यू डिज़ाइन,देखें लेटेस्ट कलेक्शन

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत

आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 72675 रुपये पहुंच गए हैं.वहीं,916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 66838 रुपये का हो गया है.इसके अलावा,750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 54725 हो गए हैं.वहीं,585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज महंगा होकर 42686 रुपये में पहुंच गया है.इसके अलावा,999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 83605 रुपये की हो गई है.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं.22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे.

सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला

Gold-Silver Price Today:आज के नए अपडेट सोने चांदी के 73 हजार के करीब पहुंचा सोना,चांदी में भी उछाल,जानें गोल्ड-सिल्वर का रेट

By the year 2024 gold price may cross rs 70000 per 10 gm its rate surg by  rs 2000 in 15 days - साल 2024 तक सोने का भाव जाएगा ₹70000 के

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है.ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं.IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *