Gold Silver Price Today:सोने चांदी के नए अपडेट सोना 875 रुपये सस्ता हुआ,चांदी के दाम 760 रुपये घटे
Gold Silver Price Today:सोने चांदी के नए अपडेट सोना 875 रुपये सस्ता हुआ,चांदी के दाम 760 रुपये घटे शुक्रवार को सोने का भाव 875 रुपये की कमी के साथ 66,575 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।चांदी की कीमत में 760 रुपये की कमी आई।शुक्रवार को दिल्ली सर्फाफा बाजार में सोने की कीमत 875 रुपये टूटकर 66,575 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।पिछले कारोबारी सत्र में सोना 67,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
Gold Silver Price Today:सोने चांदी के नए अपडेट सोना 875 रुपये सस्ता हुआ,चांदी के दाम 760 रुपये घटे
सोने चांदी के भाव
वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच चांदी के दाम में भी कमी आई।यह 760 रुपये टूटकर 76,990 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।बीते दिन चांदी का भाव 77,750 रुपये प्रति किलोग्राम था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने बताया,दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) का भाव पिछले दिन के मुकाबले 875 रुपये घटकर 66,575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
यह भी पढ़े Beautiful neck piece design:खुबसुरती में चार चांद लगा देंगे ये नेक पीस डिजाइन,देखें लेटेस्ट कलेक्शन
सोने चांदी के अपडेट
Gold Silver Price Today:सोने चांदी के नए अपडेट सोना 875 रुपये सस्ता हुआ,चांदी के दाम 760 रुपये घटे
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 2,167 डॉलर प्रति औंस हो गया।यह पिछले दिन के स्तर से 35 डॉलर कम है।उधर चांदी भी 24.45 डॉलर प्रति औंस पर कम होकर कारोबार कर रही थी।पिछले कारोबारी सत्र में यह 25.51 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।जेएम फाइनेंशियल एंड ब्लिंककेएक्स के शोध उपाध्यक्ष (कमोडिटी-करेंसी) प्रणव मेर ने कहा,मुनाफावसूली और डॉलर सूचकांक में तेज उछाल के कारण सोने की कीमतें सार्वकालिक उच्चतम स्तर से करीब 2 फीसदी नीचे आ गई हैं।’