12/20/2024

चेहरे को निखार देगा यह घरेलू उपटन,जानिए घरेलू उपटन बनाने की विधि और लगाने का तरीका

Turmeric-for-Skin-Care

आजकल Skin पर प्रदूषण का बहुत खराब असर हो रहा है यही वजह है कि लोग प्रदूषण से अपने चेहरे को बचाना चाहते हैं. आपके भी चेहरे पर अगर किसी भी तरह की समस्या हो रही है तो आपको बाहरी प्रोडक्ट के जगह पर अपने घर पर बनी प्रोडक्ट का यूज़ करें.

घर पर बनए उबटन का यूज करने से आपके चेहरे में निखार आएगा और साथ ही साथ आपका चेहरा बेहद ही खूबसूरत हो जाएगा.

चेहरे को निखार देगा यह घरेलू उपटन,जानिए घरेलू उपटन बनाने की विधि और लगाने का तरीका

चेहरे को निखार देगा यह घरेलू उपटन,जानिए घरेलू उपटन बनाने की विधि और लगाने का तरीका

Also Read:Health News:कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है पिस्ता बदाम,जानिए इसके कुछ खास गुण

आप सबसे पहले सरसों को पीस लें और सरसों को पीटने के बाद उसमें हल्दी और थोड़ा सा सरसों का तेल मिला दे. उसके बाद इसे अपने पूरे शरीर पर लगाएं ऐसा करने से आपके चेहरे पर निखार आएगा.

गेहूं के आटे को पानी के साथ मिलाकर उबटन बना लें और चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें. इससे चेहरा निखर जाएगा और चेहरे के कील मुहासे भी साफ हो जाएंगे.

3 – रोज़ाना नहाने से पहले दही में हल्का हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाकर मसाज करें. इससे चेहरे पर निखार आने लगेगा और त्वचा सुंदर दिखाई देने लगेगा.

4 – चावल का आटा और गेहूं का आटा साथ में मिलाकर उबटन बना लें और चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है और निखार बना रहता है.

5 – बादाम को पानी में भिगोकर उसे पीस लें और गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. इससे त्वचा की रंगत निखरती है और चेहरा निखरने लगता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *