Hyundai की नई छोटी SUV,कम कीमत में देगी जबरदस्त माजा और लाजवाब फीचर्स
Hyundai मोटर्स इस साल इंडियन मार्केट में अपनी नई माइक्रो एसयूवी कैस्पर को लॉन्च कर सकती है, जिसकी फिलहाल Hyundai Ai3 कोडनेम से टेस्टिंग हो रही है। Hyundai Casper का मुकाबला माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की टॉप सेलिंग टाटा पंच से होगा। आने वाले समय में Hyundai Casper को अनवील किया जा सकता है। कैस्पर की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये हो सकती है। हालांकि, इस बारे में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
Hyundai की नई छोटी SUV,कम कीमत में देगी जबरदस्त माजा और लाजवाब फीचर्स
Read Also: Yamaha की सुपर-डुपर बाइक,जबरदस्त माइलेज और किलर लुक से मार्केट में मचाएगी तहलका
Hyundai Casper के फीचर्स
Hyundai Casper में डुअल टोन इंटीरियर और बेहतरीन डैशबोर्ड के साथ ही एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डुअल एयरबैग्स समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।
Hyundai की नई छोटी SUV,कम कीमत में देगी जबरदस्त माजा और लाजवाब फीचर्स
Hyundai Casper का पॉवरफुलइंजन और पावर माइलेज
Hyundai Casper में 1.1 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 69 पीएस पावर जेनरेट करता है। वहीं, 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 82bhp तक की पावर जेनरेट करेगा। कैस्पर को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
Hyundai की इस छोटी suv की मार्केट में रहेगी भारी डिमांड
Hyundai Casper को की लंबाई 3595एमएम, चौड़ाई 1595एमएम और ऊंचाई 1575एमएम है। इस माइक्रो एसयूवी को K1 कॉम्पैक्ट कार प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है।
कैस्पर में एलईडी डीआरएल के साथ ही राउंड शेप हेडलैंप, लोअर बंपर में एलईडी रिंग, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, वाइड एयर डैम, क्लैमशेल बोनट, डुअल टोन रूफ टेल्स, स्क्वॉरिश व्हील आर्चेज और मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज के साथ ही ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग बॉडी के चारों तरफ देखने को मिलेंगे।