12/22/2024

ICAI CA Result 2023 आज इस समय तक जारी हो सकते हैं फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे,इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

CA-2023-final-result (1)

ICAI CA Foundation Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आज यानी 7 अगस्त के दिन सीए फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. रिलीज होने के बाद रिजल्ट ऐसे चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़े AIIMS में निकली वैकेंसी,56 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी,जल्द करें आवेदन

आज इस समय तक जारी हो सकते हैं फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे

ICAI CA inter, final result 2023 dates OUT, know when and where to check |  Exam-results News – India TV

ICAI CA Foundation Result 2023 To Release Today: आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा 2023 के नतीजे आज यानी 7 अगस्त 2023 दिन सोमवार को जारी किए जा सकते हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सीए फाउंडेशन परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईसीएआई सीए की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – icai.nic.in.

क्या लिखा है नोटिस में

इस बारे में जारी आईसीएआई के नोटिस में दिया है कि, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षा जिसका आयोजन जून 2023 में किया गया था के नतीजे 7 अगस्त 2023 को लेट ईवनिंग यानी रात के 9 बजे तक या मंगलवार 8 अगस्त को सुबह जल्दी रिलीज किए जा सकते हैं. इसके बाद कैंडिडेट्स इन्हें एक्सेस कर सकते हैं.

इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत

ICAI CA Foundation 2023 Result To Be Declared Soon At icai.org; Steps To  Check - News18

रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को आईसीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां जाकर अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और नतीजे चेक कर लें. बता दें कि आईसीएआई सीए परीक्षा 2023 का आयोजन 24, 26, 28 और 30 जून 2023 के दिन किया गया था. नतीजे आज या हर हाल में कल सुबह रिलीज कर दिए जाएंगे. जारी होने के बाद इन स्टेप्स से करे चेक.

यह भी पढ़े AIIMS में निकली वैकेंसी,56 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी,जल्द करें आवेदन

इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

ICAI Result 2018: CA Final, Foundation And CPT Exam Results Released Today,  Check at icaiexam.icai.org | India.com

रिलीज होने के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी icai.nic.in पर.
यहा होमपेज पर Results या Examinations नाम के सेक्शन पर जाएं.
अब सीए फाउंडेशन के लिंक पर क्लिक करें और सीए फाउंडेशन जून 2023 रिजल्ट नाम के लिंक पर क्लिक करें.
अगले स्टेप में कैंडिडेट्स को अपने डिटेल जैसे रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा.
इन्हें डालें और सबमिट कर दें.
ऐसा करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
यहां से इन्हें चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *