12/22/2024

IIT-Bombay के स्टूडेंट्स पर हुई पैसों की बारिश,कई छात्रों को मिली नौकरी

IIT-Bombay के स्टूडेंट्स पर हुई पैसों की बारिश

IIT-Bombay के स्टूडेंट्स पर हुई पैसों की बारिश

IIT-Bombay के स्टूडेंट्स पर हुई पैसों की बारिश देश के जाने माने शिक्षण संस्थान आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लेना छात्रों का सपना होता है।अगर किसी को दाखिला मिल जाता है तो उसकी लाइफ सेट हो जाती है।

स्टूडेंट्स के लिए खुश खबरी

IIT Bombay के लड़कों पर जमकर बरस रहे पैसे, नौकरी देने की कतार में  अडानी-अंबानी - Utility AajTak

देश के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT-Bombay) में दाखिला लेने के लिए स्टूडेंट्स दिनरात मेहनत करते हैं। इसके लिए हर साल लाखों छात्र-छात्राएं एंट्रेंस एग्जाम में बैठते हैं, लेकिन सिर्फ हजारों की संख्या में ही स्टूडेंट्स एडमिशन ले पाते हैं। इसके बाद प्लेसमेंट में आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट्स पर पैसों की बारिश होती है। इस साल भी किसी उम्मीदवार को एक करोड़ रुपये का ऑफर मिला है तो किसी को विदेश जाने का मौका मिला है।

आईआईटी बॉम्बे में 2023-2024 प्लेसमेंट सीजन के लिए नेशनल और इंटरनेशनल की 388 कंपनियां आई थीं। इन संस्थानों ने व्यक्तिगत या वर्चुअल रूप से स्टूडेंट्स का इंटरव्यू लिया। पहले चरण के प्लेसमेंट में 1188 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली है। 85 छात्रों को सालाना एक करोड़ रुपये से ज्यादा मिलेंगे, जिनमें से 63 स्टूड्टेंस को विदेश में नौकरी करने का मौका मिला है।इसे लेकर एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।

IIT-Bombay के स्टूडेंट्स पर हुई पैसों की बारिश,कई छात्रों को मिली नौकरी

यह भी पढ़े घर बैठे कमा सकते है लाखों रुपए,इस कोर्स की मदद से जानें कैसे कमाए

हर साल विदेशों से आती हैं कंपनियां

IIT Bombay के लड़कों पर जमकर बरस रहे पैसे, नौकरी देने की कतार में  अडानी-अंबानी - Utility AajTak

आईआईटी बॉम्बे में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को बड़ी-बड़ी कंपनियां नौकरी का ऑफर देती हैं। यह प्रक्रिया हर साल चलती है। आईआईटी बॉम्बे ने कहा कि 2023-2024 के पहले चरण में 1340 ऑफर दिए गए थे, जिनमें से 1,188 छात्रों का सलेक्शन हो गया है। इनमें वे भी 258 छात्र शामिल हैं, जिन्हें कंपनियों ने इंटर्नशिप के बाद नौकरी पर रख लिया है।

इन देशों में छात्रों को मिली नौकरी

BTech | IIT Bombay introduces exit option after 3 years in BTech programme;  Know major details here - Telegraph India

ऐसे तो कई विदेशी कंपनियां हर साल प्लेसमेंट के लिए आईआईटी बॉम्बे आती हैं, लेकिन इस बार 63 छात्र-छात्राओं को जापान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड, ताइवान, सिंगापुर और हांगकांग में नौकरी करने का मौका मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *