12/23/2024

Independence Day 2023 Offer Jio के इस प्लान पर पाएं जबरदस्त फायदा खाने से लेकर यात्रा पर मिल रही है भारी छूट

images (78)

Independence Day 2023 Offer: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलायंस जियो ने अपने एक प्लान पर खास ऑफर पेश किया है जो यूजर्स को कई चीजों पर भारी छूट का फायदा देगा।

यह भी पढ़े Toyota Urban Cruiser Taisor टोयोटा ने कराया अर्बन क्रूजर टैसर को ट्रेडमार्क,होगा मारुति फ्रोंक्स का रिबैज वर्जन

Jio के इस प्लान पर पाएं जबरदस्त फायदा

Independence Day 2023, ChatGPT ने बताया कुछ बेहतर निबंध विषय - Basi Khabar

Independence Day 2023 Offer: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई दिग्गज कंपनियां तरह-तरह के ऑफर्स प्रदान कर रही हैं। ऐसे में देश की सबसे प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी कैसे पीछे रह सकती है? रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को स्वतंत्रता दिवस के तहत शानदार ऑफर्स पेश कर रहा है। लंबी अवधि वाले प्लानों को लेने वाले ग्राहकों के लिए जियो ने खास इंडिपेंडेंस डे ऑफर जारी किया है। आइए जानते हैं कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने किन ग्राहकों को खानपान से लेकर यात्रा के लिए जबरदस्त छूट दे रहा है।

लंबी अवधि वाले प्लान पर मिलेगा फायदा

जियो अपने किफायती प्लानों के लिए जाना जाता है जो कम कीमत में अधिक बेनिफिट्स प्रदान करते हैं। कंपनी के पास अलग-अलग वैधता के साथ कई प्लान हैं। इनमें 1 साल की वैधता के साथ आने वाले प्लान भी शामिल है। जियो की ओर से इंडिपेंडेंस डे के तहत 1 साल के प्लान पर ऑफर दिया जा रहा है। खाने से लेकर यात्रा तक आपको छूट का लाभ मिल सकता है।

Reliance Jio Independence Day 2023 Offe

जियो की ओर से 2999 रुपये वाला प्लान पर इंडिपेंडेंस डे ऑफर दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 365 दिनों यानी 1 साल तक की है। इसमें रोजाना 100 SMS, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 2.5GB डेटा का फायदा मिलता है। इस तरह से प्लान में कुल 912.5GB डेटा का बेनिफिट मिलता है। साथ में JioCloud, JioCinema और JioTV समेत जियो के कई ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

यह भी पढ़े हो जाइए सावधान आपके फोन में भी हैं ये ऐप्स तो तुरंत करें डिलीट,गूगल ने इन 43 Apps को बताया खतरा

मिलेगा खाने से लेकर यात्रा तक भारी डिस्काउंट

Jio Yearly Plan Offering Unlimited Data Call,Reliance Jio का सबसे नया प्लान  देखा? अनलिमिटेड डेटा और कोई डेली लिमिट नहीं, मिल रहे फ्री ऑफर्स - reliance  jio yearly prepaid and freedom plan

जियो के 2999 रुपये वाले प्लान को रिचार्ज करके आप स्वतंत्रता दिवस 2023 ऑफर (Nation First, Always First) का फायदा पा सकते हैं। इस प्लान के साथ स्विगी पर 249 रुपये की खरीदारी पर 100 रुपये का डिस्काउंट,4 हजार रुपये तक के डॉमेस्टिक होटलों पर 15 प्रतिशत की छूट, यात्रा के लिए उड़ानों पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगी। इसके अलावा नेटमेड्स से 999 रुपये + एनएमएस सुपरकैश पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट और अजियो से 999 रुपये की खरीद पर 200 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *