12/23/2024

Indian Air Force में कितनी मिलती है Salary?

Indian Air Force

Indian Air Force

अपना करियर Air Force में बनाने वाले हैं या फिर बनाने की सोच रहे हैं। उन सबके मन में पहले यही सवाल आता है कि आखिर एयरफोर्स में कितनी सैलरी मिलती है। तो आज के आर्टिकल में हम Indian Air Force में कितनी मिलती है जवान को Salary? के बारे में पूरे डिटेल से जाने वाले हैं। और साथ में अलग-अलग ग्रुप को कितनी सैलरी मिलती है, इसको भी हम जानेंगे तो आप हमारे साथ आर्टिकल के लास्ट तक बन रहे।

Indian Air Force में कितनी मिलती है Salary?

बता दे कि भारतीय वायु सुना दो Group में बट गया है Air Force Group X और Air Force Group Y काफी सारे स्टूडेंट का मन में यह सवाल होता है, कि कौन सा जॉब में अच्छी सैलरी मिलती है, तो आज के आर्टिकल में हम इससे जुड़ी सारी जानकारी को विस्तार में जानने वाले हैं। तो आप आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

Indian Air Force में कितनी मिलती है Salary?

Air Force में कितनी सैलरी मिलती है ?

आप सभी को बता दे की Air Force की सैलरी की बात की जाए तो आपको बता दें कि प्रशिक्षण के दौरान उनकी सैलरी 14,600 होती है उसके बाद ट्रेनिंग पूरा हो जाने के बाद उसकी सैलरी 33,100 कर दी जाती है। वही ग्रुप वाई की बात की जाए तो उसकी  सैलरी 26,900 से शुरू किया जाती है। इसके अलावा समय-समय के साथ एयरफोर्स के प्रमोशन भी होता है। जिसमें इसके वेतन बढ़ोतरी के साथ-साथ अच्छी खासी सुविधा भी मिलती है।

Read Also: Child Development Project Recuirment 2024: बाल विकास परीयोजना अधिकारी भर्ती, आवेदन चालू

Air Force Group Y Salary

आप सभी को बता दे की नान टेक्निकल ग्रुप यानी Group Y की सैलरी क्या मिलती है तो वायु सेवा ग्रुप Y के चयनित उम्मीदवार को पहले 6 महीना के लिए ट्रेनिंग दिया जाता है जिसके दौरान 14,600 की प्रतिमा सैलरी मिलती है इसके बाद ट्रेनिंग पूरा होने के पश्चात 26,900 के तौर पर सैलरी मिलती है इसके अलावा अलग-अलग तरह के भत्ते मिलते हैं जिसे मिलकर 40,000 से 45,000 रुपया महीने की सैलरी ग्रुप Y का हो जाता है।

रैंकपे स्केल
ग्रुप कैप्टन1,30,600 – 2,15,900 रुपये
एयर कोमोडोर1,39,600 – 2,17,600 रुपये
एयर वाइस मार्शल1,44,200 – 2,18,200 रुपये
एयर मार्शल1,82,200 – 2,24,100 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *