12/22/2024

Indian Navy Recruit: नौसेना दे रही बिना परीक्षा के आफिसर बनने का मौका! भरना होगा ये वाला फार्म

Indian-Navy-6

Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना ने जून 2024 कोर्स के लिए 224 शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारियों (SSC Officer) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चलिए जानते है सारी जरुरी जानकारी

Indian Navy Recruit: नौसेना दे रही बिना परीक्षा के आफिसर बनने का मौका! भरना होगा ये वाला फार्म

जरुरी तिथियां

Indian Navy Recruitment 2023
Indian Navy Recruit: नौसेना दे रही बिना परीक्षा के आफिसर बनने का मौका! भरना होगा ये वाला फार्म

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2023 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinIndianavy.gov.in पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 224 पदों पर बहाली करना है.

चयन प्रक्रिय

भारतीय नौसेना ने SSC परीक्षा के संबंध में सभी आवश्यक जानकारी का उल्लेख करते हुए पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी है जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, वे भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला केरल का हिस्सा बनेंगे.

इस भर्ती अभियान के तहत कूल 224 रिक्तियों को भरा जाना है.

  • इनमें से 18 एजुकेशन ब्रांच के लिए
  • 100 टेक्निकल ब्रांच के लिए और 106 एक्जीक्यूटिव के लिए हैं.
  • जनरल सर्विस {जीएस(एक्स)/हाइड्रो कैडर}: 40
  • एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC): 8 पद
  • नौसेना वायु संचालन अधिकारी: 18 पद
  • पायलट: 20 पद
  • लॉजिस्टिक्स: 20 पद
  • एजुकेशन: 18 पद
  • इंजीनियरिंग शाखा {सामान्य सेवा (जीएस)}: 30 पद
  • विद्युत शाखा {सामान्य सेवा (जीएस)}: 50 पद
  • नेवल कंस्ट्रक्टर: 20 पद

यह भी पढ़े MPPSC Recruitment 2023: माइनिंग इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

शैक्षणिक योग्यता

  • एक्जीक्यूटिव ब्रांच: उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में बीई/बी.टेक होना चाहिए.
  • एजुकेशन ब्रांच: उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित डिसिप्लिन में 60% अंकों के साथ एमएससी की डिग्री होनी चाहिए.
  • टेक्निकल ब्रांच: (i) ऑटोमेशन के साथ मैकेनिकल/मैकेनिकल में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/बी.टेक समुद्री; इंस्ट्रुमेंटेशन; उत्पादन; वैमानिकी; औद्योगिक इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन; नियंत्रण इंजीनियरिंग; एयरो स्पेस; ऑटोमोबाइल; धातुकर्म; मेक्ट्रोनिक्स; इंस्ट्रुमेंटेशन एवं कंट्रोल से संबंधित ब्रांच में डिग्री होनी चाहिए.

यग भी पढ़े School Holiday 2023 देश के कई राज्यों में स्कूल बंद,जानें पूरी खबर

इस तरह से भरिया ऑनलाइन फार्म

  1. भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinIndianavy.gov.in पर जाएं.
  2. ऑनलाइन आवेदन अनुभाग पर जाएं और ‘अपना आवेदन पूरा करें’ लिंक पर क्लिक करें.
  3. पंजीकरण आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए स्वयं को पंजीकृत करें.
  4. अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और आवेदन प्रक्रिया भरना शुरू करें.
  5. सभी अपेक्षित डॉक्यूमेंट्स निर्धारित प्रारूप और आकार में अपलोड करें.
  6. अपना आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *