12/22/2024

ITR Return Last Date ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई,क्या इसके बाद भी दाखिल कर सकेंगे अपना रिटर्न जानें

Prabhatkhabar_2022-08_fc005b36-a979-4987-bf5b-7610ce659cbc_Income_Tax_Return

Income Tax Return: आईटीआर फाइल करने कीआखिरी तारीख 31 जुलाई। लेकिन एक सवाल लोगों जेहन में अब भी है कि क्या इसके बाद भी अपना ITR दाखिल कर सकेंगे

यह भी पढ़े हाई ब्लड प्रेशर में कौन सी एक्सरसाइज कारगर है जानें इससे होंगे काफी फायदे

आईटीआर फाइल करने कीआखिरी तारीख 31 जुलाई

Income Tax Return Filing Guide: नजदीक आ रही है आईटीआर भरने की आखिरी तारीख,  ये रहा पूरा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस - last date for filing Income Tax  return is 31st july, here's a

ITR Return Last Date: रिटर्न भरने वालों के लिए जरूरी खबर है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है। ऐसे में अगर आपने अपना इनकम टैक्स रिटर्न अब तक फाइल नहीं किया है, तो जल्द से इस काम को निपटा लें।आयकर विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक 23 जुलाई 2023 तक 4 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर द‍िया है। साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कहना है कि व‍िभाग ने अबतक 80 लाख लोगों को उनका र‍िफंड भी जारी क‍र दिया है।

यह भी पढ़े Lauki Kheer Recipe किसी भी खास मौके पर डेजर्ट में बनाएं टेस्टी और लजीज लौकी की खीर,जानें आसान रेसिपी

आईटीआर फाइल करने कीआखिरी तारीख जारी

आखिरी दिन फाइल हुए 46 लाख से ज्यादा ITR, इतनी बढ़ी रिटर्न भरने वालों की  संख्या - more than 46 lakh return file on last day 31st december total  filing increased for

इस बीच सरकार ने एक बार फिर साफ किया है कि इनकम टैक्‍स र‍िटर्न (ITR Return Last Date) की फाइल करने की लास्ट डेट में क‍िसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं क‍िया जाएगा। ऐसे में अगर आप समय से अपना आईटीआर फाइल नहीं करते हैं,तो आपको पेनल्टी भी देना पड़ सकता है।हालांक‍ि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक नियम के मुताबिक, कुछ ऐसे आयकर दाता हैं,

ITR Filing: SBI योनो ऐप से फाइल करें अपना आईटीआर, मिनटों में निपट जाएगा  टैक्स का बड़ा काम | itr filing you can file income tax return through sbi  yono app in

जो 31 जुलाई के बाद भी अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। यानी इस नियम के तहत 31 जुलाई के बाद भी आईटीआर फाइल करने पर कोई जुर्माना नहीं देना होगा।आपको बात दें व‍ित्‍तीय वर्ष 2022-23 में आपकी कुल आमदनी ढाई लाख रुपये या इससे कम है तो आप उक्त न‍ियम के अनुसार 31 जुलाई के बाद भी अपना रिटर्न फाइल कर सकेंगे और उनपर जुर्माना भी नहीं लगेगा।

हालांक‍ि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक नियम के मुताबिक, कुछ ऐसे आयकर दाता हैं, जो 31 जुलाई के बाद भी अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। यानी इस नियम के तहत 31 जुलाई के बाद भी आईटीआर फाइल करने पर कोई जुर्माना नहीं देना होगा।आपको बात दें व‍ित्‍तीय वर्ष 2022-23 में आपकी कुल आमदनी ढाई लाख रुपये या इससे कम है तो आप उक्त न‍ियम के अनुसार 31 जुलाई के बाद भी अपना रिटर्न फाइल कर सकेंगे और उनपर जुर्माना भी नहीं लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *