Sunday, October 1, 2023
Hometrendingक्या आप जानते है वेंटिलेशन और एगजास्ट में क्या होता है अंतर...

क्या आप जानते है वेंटिलेशन और एगजास्ट में क्या होता है अंतर इंजीनियर भी हो जाते है इसमें फेल ?

घरों में वेंटिलेशन और एग्जॉस्ट दोनों ही फैन का यूज आम है.क्या आप जानते है वेंटिलेशन और एगजास्ट में क्या होता है अंतर इंजीनियर भी हो जाते है इसमें फेल ? लेकिन इसके बाद भी हमें इन दोनों फैन के अंतर के बारे में कोई खास जानकारी नहीं होती. अगर आप बिजली का काम करने वाले वर्कर से भी पूछेंगे, तो वो भी आपको दोनों फैन के बीच का सटीक अंतर नहीं बता सकेगा. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यहां हम आपको वेंटिलेशन और एग्जॉस्ट दोनों ही फैन के अंतर और इसके यूज के बारे में बता रहे हैं.

क्या आप जानते है वेंटिलेशन और एगजास्ट में क्या होता है अंतर इंजीनियर भी हो जाते है इसमें फेल ?

वेंटिलेशन और एग्जॉस्ट फैन दोनों ही ब्रांडेड और लोकल कंपनियों के आते हैं. ब्रांडेड कंपनी के वेंटिलेशन और एग्जॉस्ट फैन अच्छा काम करते है, जबकि लोकल कंपनी के वेंटिलेशन और एग्जॉस्ट फैन ठीक से अपना काम नहीं करते. ऐसे में जब भी आप फैन खरीदे तो ब्रांडेड कंपनी का ही खरीदने की कोशिश करे

वेंटिलेशन फैन
वेंटिलेशन फैन का इस्तेमाल घर और कमर्शियल स्पेस में फ्रेश एयर के लिए किया जाता है. ये फैन घर और  कमर्शियल स्पेस में ताजी हवा के प्रवाह को बनाए रखते है और यहां बैठे लोगों को गर्मी से बचाते हैं. वहीं वेंटिलेशन फैन के जरिए कमरे और  कमर्शियल स्पेस में शुद्ध हवा का वातावरण बना रहा है, जिससे आपको सांस लेने के लिए फ्रेश ऑक्सीजन मिलती है.

एग्जॉस्ट फैन
एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल घर और कमर्शियल स्पेस में से खराब एयर को निकालने के लिए किया जाता है. अगर आपने देखा हो, तो घर के बाथरूम और किचन में एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं कमर्शियल स्पेस में एग्जॉस्ट फैन ऊंचाई पर लगाए जाते है. क्योंकि ऑक्सीजन के मुकाबले कार्बनडाई आक्साईड हल्की होती है जो कि, कमर्शियल स्पेस की छत की सतह से सटकर इकट्ठा होनी शुरू हो जाती है, जिसे एग्जॉस्ट फैन की मदद से बाहर निकाल दिया जाता है.

यह भी पढ़े : Desi Jugad : गांव के लड़के ने गांव में ही बना ली जुगाड़ से बिजली और नहीं भरना पड़ता है बिल गांव वाले 24 घंटे उठाते है लाभ

क्या आप जानते है वेंटिलेशन और एगजास्ट में क्या होता है अंतर इंजीनियर भी हो जाते है इसमें फेल ?

वेंटिलेशन और एग्जॉस्ट फैन में अंतर
वेंटिलेशन और एग्जॉस्ट फैन दोनों ही घर और कमर्शियल स्पेस में शुद्ध हवा के लिए काम करते है और वातावरण को फ्रेश बनाएं रखते हैं. लेकिन इस सबके बावजूद इन दोनों में एक मामूली अंतर है, जहां वेंटिलेशन फैन रूम या कमर्शियल स्पेस में ताजी हवा का प्रवाह बनाता है. वहीं एग्जॉस्ट फैन रूम और कमर्शियल स्पेस में से अशुद्ध हवा को खत्म करने का काम करता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments