12/03/2024

Quiz:कौन सा जानवर दूध और अंडे दोनों देता है?

images - 2023-08-23T193055.948

General Knowledge Trending Quiz: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना है लेकिन सरकारी नौकरी इतना आसान नहीं होता है. सरकारी नौकरी पाने के लिए दिन रात मेहनत करना पड़ता है तब जाकर आपको सरकारी नौकरी मिलती है. ऐसे में आज हम आपको सरकारी नौकरी में पूछे जाने वाले इंपोर्टेंट जीके बताने वाले हैं.

Also Read:​Jobs 2023: निकली है प्रोफेसर के पद पर जम कर भर्ती,इस दिन से पहले कर लें अप्लाई

सवाल 1 – किस देश में हरा सूर्य दिखाई देता है?Quiz:

जवाब 1 – नॉर्वे में हरा सूरज दिखाई देता है.


सवाल 2 – चीन की ‘ग्रेट वाल’ का निर्माण किसने करवाया था?


जवाब 2 – चीन की ‘ग्रेट वाल’ का निर्माण शि हुआंग टी ने करवाया था?

सवाल 3 – बर्मा को प्राचीन भारत में क्या कहा जाता था?


जवाब 3 – बर्मा को प्राचीन भारत में स्वर्णभूमि कहा जाता था.

सवाल 4 – भारत के कितने राज्य नेपाल के साथ सीमा साझा करते हैं?


जवाब 4 – भारत के 5 राज्य नेपाल के साथ सीमा साझा करते हैं?

सवाल 5 – भूकंप का अध्ययन क्या कहलाता है ?
जवाब 5 – भूकंप का अध्ययन सीस्मोलॉजी कहलाता है.

सवाल 6 – खारे पानी की झील वान झील कहां स्थित है?
जवाब 6 – खारे पानी की झील वान झील तुर्की में स्थित है.

सवाल 7 – महाबली गंगा नदी किस देश की सबसे लंबी नदी है ?
जवाब 7 – महाबली गंगा नदी श्रीलंका की सबसे लंबी नदी है.

सवाल 8 – कौन सा जानवर दूध और अंडे दोनों देता है?
जवाब 8 – प्लैटिपस ही वो जानवर है जो दूध और अंडे दोनों देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *