November 22, 2024

कांपने लगते हैं हाथ-पैर तो रखें इन चीजों का ध्यान, नहीं तो हो सकते इस बीमारी के लक्षण

कांपने लगते हैं हाथ-पैर तो रखें इन चीजों का ध्यान

कांपने लगते हैं हाथ-पैर तो रखें इन चीजों का ध्यान

कांपने लगते हैं हाथ-पैर तो रखें इन चीजों का ध्यान, नहीं तो हो सकते इस बीमारी के लक्षण शरीर को हेल्दी बनाए रखने के लिए हमें कई सारे विटामिन और मिनरल्स की जरूरत होती है और अगर इनकी कमी होती है,तो शरीर को कई तरह की परेशानियां भी आती हैं। कई सारे विटामिन में बात विटामिन बी-12 की हो रही है,जो हमारे शरीर के लिए काफी जरूरी होता है।

कांपने लगते हैं हाथ-पैर तो रखें इन चीजों का ध्यान नहीं तो हो सकते इस बीमारी के लक्षण

क्या आपको हर समय कमजोरी महसूस होती है,बीच-बीच में चक्कर आते हैं,स्किन येलो हो जाती है,हल्का-हल्का देखने में दिक्कत होती है और आपके हाथ भी कंपकंपाते हैं तो आपको लगता होगा कि खून की कमी आ गई है,जबकि ये सब चीजें हीमोग्लोबिन लेवल कम होने का संकेत नहीं देती हैं बल्कि आपके शरीर में एक खास विटामिन की कमी धीरे-धीरे हो रही है और जो आपको नर्वस सिस्टम के सही तरीके से काम के लिए मददगार होता है।

हम बात विटामिन बी12 की कर रहे हैं,जिसकी वजह से आपके शरीर में ये सारी चीजें हो रही हैं और खासतौर से आपको हाथ कांपने की समस्या से जूझना पड़ता है। इससे आपको हर चीज में प्रॉब्लम दिखने लगती है और डेली वर्क करने में दिक्कतें होती हैं। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि किस तरह विटामिन बी12 के लक्षणों पर ज्यादा ध्यान दिया जा सके और कमी को कैसे पूरी कर सकते हैं,जानिए इस लेख में

शुरू में आपको अपनी उंगलियों और पैरों में झुनझुनी और जलन महसूस हो सकती है,इसके अलावा

सिरदर्द
जी मिचलाना
मुंह के छाले
ज्यादा लार का आना
टेस्ट न आना
वजन का घटना
पेट की समस्या
बालों का झड़ना
नाखूनों का नाजुक होना
नींद से जुड़ी परेशानियां
इंबैलेंस होना

विटामिन बी12 की कमी का कारण बनती हैं ये बीमारियां

एनीमिया
हड्डियों से संबंधित बीमारी
डिमेंशिया
नर्वस सिस्टम डैमेज होना
प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को नुकसान

यह भी पढ़े Weight Loss tips : जानें सेहत के लिए क्या सही होंगा,जिससे मोटापा ना बढ़े चावल या रोटी,

कांपने लगते हैं हाथ-पैर तो रखें इन चीजों का ध्यान, नहीं तो हो सकते इस बीमारी के लक्षण

हाइड्रोक्सी कोबालामिन विटामिन बी12 का निर्माण करता है।इसका इस्तेमाल विटामिन बी12 की कमी से होने वाले एनीमिया के इलाज और रोकथाम के लिए किया जाता है,जहां आपके शरीर में इस विटामिन का लेवल कम होता है।विटामिन B12 बॉडी में नेचुरल तरीके से नहीं बनता है।यह आपके खाने-पीने पर डिपेंड करता है कि आप कितनी हेल्दी चीजें खाते हैं।विटामिन बी12 रेड ब्लड सेल्स को बनाने के लिए अहम माना जाता है।ये आपके दिमाग और नर्व सेल्स की ग्रोथ के लिए जरूरी है।इसका मतलब यह है कि हमारी फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है।

बढ़ती उम्र के साथ-साथ इसकी कमी होने पर डिमेंशिया की समस्या होती है और यह न केवल बड़ों को बल्कि बच्चे भी शिकार होते हैं।इसलिए खाने-पीने का बहुत ज्यादा ध्यान रखें।अगर आपकी डाइट में विटामिन बी12 की कमी के कारण शरीर में कमी हो रही है,तो आपको हर दिन भोजन के बीच विटामिन बी12 की गोलियां लेनी चाहिए। इसके अलावा आप अपनी डाइट में इन चीजों को शामिल करेंमछली
दूध
अंडा
दही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *