July 27, 2024

खास मौके पर लंच में बनाएं स्पाइसी मशरूम टिक्का मसाला,जानें रेसिपी

खास मौके पर लंच में बनाएं स्पाइसी मशरूम टिक्का मसाला,जानें रेसिपी आज हम आपके लिए मशरूम टिक्का मसाला बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इसके सेवन से आप अपने बढ़ते हुए वजन को कंट्रोल कर सकते हैं। ये स्वाद में बहुत लजीज होती है।

यह भी पढ़े विदेश में बेहद आलीशान घर में रहती है प्रीति जिंटा,घर की तस्वीर देखकर फटी रह जाएगी आंखें,देखें

मशरूम टिक्का मसाला

Mushroom Tikka Masala - Whole and Heavenly Oven

मशरूम एक ऐसा फूड आइटम है जोकि प्रोटीन, फाइबर और विटामिन डी से भरपूर होता है। इसकी मदद से लोग कई तरह की डिशेज जैसे- मशरूम मसाला या मशरूम करी आदि बनाकर खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने मशरूम टिक्का मसाला का स्वाद चखा है.

अगर नहीं तो आज हम आपके लिए मशरूम टिक्का मसाला बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इसके सेवन से आप अपने बढ़ते हुए वजन को कंट्रोल कर सकते हैं। ये स्वाद में बहुत लजीज होती है। साथ ही इसको आप किसी भी खास मौके पर बनाकर मेहमानों को झटपट बनाकर सर्व कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं

मशरूम टिक्का मसाला बनाने की सामग्री

Mushroom Tikka Masala Recipe & Ingredients | UCOOK

दही-लाल मिर्च-हल्दी-धनिया पाउडर-बेसन-गरम मसाला -मशरूम-थोड़ा सा तेल-जीरा-प्याज-लहसुन-अदरक-टमाटर-सूखे मसाले-काजू-स्वादानुसार नमक-तेजपत्ता-कश्मीरी लाल मिर्च-हरा धनिया

मशरूम टिक्का मसाला बनाने की रेसिपी

Chettinad Mushroom Masala (South Indian Mushroom Pepper Curry) - Holy Cow  Vegan

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में दही डाल दें।फिर आप इसमें लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर, बेसन और गरम मसाला डालें और मिलाएं।इसके बाद आप इस मिक्चर में मशरूम डालकर अच्छी तरह से मिला लें।फिर आप इसको लगभग 15-20 मिनट तक मैरीनेट होने के लिए रख दें।इसके बाद आप एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें।फिर आप इसमें मैरीनेट मशरूम को डालकर अच्छे से फ्राई करके किसी बर्तन में निकाल लें।इसके बाद आप इसी एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल और डालें।फिर आप इसमें जीरा डालकर अच्छे से चटकाएं।इसके बाद आप इसमें प्याज, लहसुन, अदरक और टमाटर डालें और नरम होने तक भून लें।फिर आप इसमें सारे सूखे मसाले, नमक और काजू डालें और भून लें।

इसके बाद आप इस मिक्चर को थोड़ा ठंडा करके मिक्सी में पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।फिर आप इसी कढ़ाई में एक बार और थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें।इसके बाद आप इसमें तेजपत्ता और कश्मीरी लाल मिर्च डालकर भून लें।फिर आप इसमें पिसा हुआ मसाला डालें और तेल छोड़ने तक अच्छे से पका लें।इसके बाद आप इसमें फ्राई मशरूम डालें और अच्छे से मिला लें।फिर आप इसमें थोड़ा सा पानी एड करके थोड़ी देर पकाकर गैस बंद कर दें।अब आपका स्वादिष्ट मशरूम टिक्का मसाला बनकर तैयार हो चुका है।फिर आप इसको कटे हरा धनिया से गार्निश करके गर्मागर्म रोटी, पराठे या नान के साथ सर्व करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *