Friday, September 29, 2023
Homeऑटोमोबाइलkia ने लॉन्च की बेहद ही जबरदस्त कार फीचर्स भी है बेहद...

kia ने लॉन्च की बेहद ही जबरदस्त कार फीचर्स भी है बेहद शानदार 11 लाख की कार में धांसू फीचर्स

यह 2 व्हील ड्राइव कार है, इसमें 18 वेरिएंट और 3 अलग-अलग इंजन टाइप मिलते हैं। कार में 433 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

यह भी पढ़े ​Metro Recruitment 2023​ इस पद पर निकली बंपर भर्ती,जल्दी है करें आवेदन सैलेरी भी मिलेंगे लाखों में

kia ने लॉन्च की new कार

Upcoming car 2022 किआ कैरेंस कार की बुकिंग शुरू लग्जरी कार के तर्ज पर  मिलेंगे ये शानदार फीचर्स - Kia Carens 2022 Booking Start From Toaday's  January !4

Kia Seltos: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ अपनी गाड़ियों में किफायती दाम में जबरदस्त फीचर्स देने के लिए जानी जाती है। अब इस धाकड़ कंपनी ने अपनी नई Seltos में भर-भरकर फीचर्स दिए हैं। suv में पेट्रोल और डीजल दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। कंपनी ने इसमें 7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन दिया है।

कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन

स्टाइलिश कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन सड़क पर 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क देता है। पेट्रोल में यह कार 17 kmpl की माइलेज देती है। वहीं, डीजल में यह कार 20.7 kmpl तक की माइलेज देती है। यह कंपनी की 5 सीटर कार है।

इन धाकड़ कारों से है मुकाबला

बाजार में यह कार MG Astor, Hyundai Creta, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Maruti Grand Vitara और Citroen C3 Aircross को टक्कर मिलती है। Kia Seltos कार शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

18 वेरिएंट और 3 अलग-अलग इंजन टाइप

यह 2 व्हील ड्राइव कार है, इसमें 18 वेरिएंट और 3 अलग-अलग इंजन टाइप मिलते हैं। कार में 433 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है, जो इसे कम्पलीट फैमिली कार बनाता है। यह लॉन्ग रूट कार है, जिसमें मैनुअल ट्रांसमिशन भी ऑफर किया जाता है।

टर्बों इंजन का भी विकल्प

Kia Carens dimensions, engines, specs, features and more | Autocar India

Kia Seltos का टॉप वेरिएंट 20 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कंपनी इसमें टर्बों इंजन का भी विकल्प देती है। इसमें लेन-कीप असिस्ट और छह एयरबैग है। कंपनी इस धांसू कार में आठ कलर ऑफर कर रही है। कार में एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की सेफ्टी मिलती है।

धाकड़ सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Kia Seltos के हर माह करीब 32000 यूनिट्स की बुकिंग हो रही है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), 360-डिग्री कैमरा और क्रूज कंट्रोल का ऑप्शन है

यह भी पढ़े 5,000mAh बैटरी,44W फास्ट चार्जिंग बेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च,स्मार्टफोन

कार में यह एडवांस फीचर्स

Kia Carens – What we know so far - CarWale

कार में लग्जरी कार की तरह एडवांस फीचर्स जैसे डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट) मिलता है। Kia Seltos में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। इसमें एलईडी साउंड मूड लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर, हेड-अप डिस्प्ले, एंबियंट लाइटिंग, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments