क्या आपने खाये है सोने की प्लेट में गोलगप्पे,कीमत जान कर उड़ जायेंगे होश?
पानीपूरी वाला अपने अनोखे स्टाइल को लेकर फेमस हुआ तो कोई अच्छे टेस्ट को लेकर विख्यात हो रहा है। इसी बीच एक ऐसे पानीपूरी का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां पूरी के ऊपर सोने की कोटिंग की जाती है। जिसमें सोने और चांदी की परत चढ़ी पूरियों को देखा जा सकता है। इस पानी पूरी में पहले ड्रायफ्रूट्स भरा जाता है और फिर शहद, ठंडाई फ्लेवर का पानी भरा जाता है। एक प्लेट में 6 पानी पूरी को परोसा जाता है।
क्या आपने खाये है सोने की प्लेट में गोलगप्पे,कीमत जान कर उड़ जायेंगे होश?
पानी पूरी पर चढ़ाई सोने की परत
पानी पूरी को जिस प्लेट में परोसा जाता है, उस प्लेट पर सोने की परत चढ़ाई गई है। इतना ही नहीं, एक बार जब पानी पूरी खाने के लिए तैयार हो जाती है तो उसके ऊपर सोने की परत चढ़ाई जाती है। अब इस पानी पूरी को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरानी जता रहे हैं। वीडियो को 3 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं।
पानी पूरी को पानी पूरी ही रहने दो, महलों की रानी मत बनाओ। एक ने लिखा कि मैं तो इसे फ्री में भी ना खाऊं, ये कहीं से पानी पूरी है ही नहीं। एक ने लिखा कि पानी पूरी के साथ ऐसा मजाक सहन नहीं किया जाएगा। एक ने लिखा कि सोने की परत चढ़ी पानी पूरी को खाने के लिए कितना खेत बेचना पड़ेगा भाई?
जब पानी पूरी में सब बदल ही दिया है तो नाम भी बदल दो। एक ने लिखा कि ये अच्छा हो सकता है लेकिन मुझे तो ओरिजनल पानी पूरी ही पसंद है। एक ने लिखा कि मेरे पास तो शब्द ही नहीं हैं, इन्होंने तो पानी पूरी को भी मार डाला। एक अन्य ने लिखा कि पानी पूरी के लिए हम सभी को इंसाफ मांगना चाहिए।