लाल केले की खेती करके आप कम समय में बन सकते हैं अमीर,हरे केले की तुलना में दोगुना बिकता है महंगा
लाल केले के नाम तो आपने नहीं सुना होगा लेकिन आपको बता दें कि हमारे देश में कई तरह की केले बिकते हैं। आपको बता दें कि कई तरह की केले में ही लाल किला भी शामिल है जो कि खेतों में उगाया जाता है और इसके पैदावार करने से काफी ज्यादा लाभ होता है।
लाल रंग का यह यह केला काफी विटामिन से भरा होता है और साथ ही साथ इसमें कई तरह के प्रोटीन की मात्रा में पाई जाती है। आपको बता दें कि इसकी मांग नॉर्मल केले से ज्यादा होती है साथ ही साथ यह नॉर्मल केले से ज्यादा महंगा बिकता है।
लाल केले की खेती करके आप कम समय में बन सकते हैं अमीर,हरे केले की तुलना में दोगुना बिकता है महंगा
आपने अक्सर पीले केले का सेवन किया होगा. उत्तर भारत के ज्यादातर लोगों को शायद पता हो, देश के कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां लाल केले की खेती होती है. महाराष्ट्र के जलगांव और सोलापुर में इसकी खेती की जाती है. फिलहाल, इस केले की खेती उत्तर भारत के राज्यों में भी अब होने लगी है. विशेषज्ञों के अनुसार सेहत के लिए भी लाल केले को काफी फायदेमंद माना जाता है. इस केले की खेती ऑर्गेनिक तरीके से की जाती है.
लाल केले की खेती करके आप कम समय में बन सकते हैं अमीर,हरे केले की तुलना में दोगुना बिकता है महंगा
सामान्य केलों से अधिक है कीमत
बता दें कि लाल केले की कीमत सामान्य पीले केले के मुकाबले अधिक होती है. इसकी कीमत 50 रुपये किलो से 100 रुपये के आसपास पहुंचती है. इस केले का तना लाल रंग का होता है और पेड़ लंबा होता है.
Also Read:Health News:कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है पिस्ता बदाम,जानिए इसके कुछ खास गुण
साथ ही इसका स्वाद काफी मीठा होता है.प्रत्येक गुच्छे में 80 से 100 फल होते हैं. इनका वजन 13 से 18 किलो होता है. इस किस्म की खेती ठाणे क्षेत्र में पाई जाती है. लाल केले की नस्ल शुष्क जलवायु के अनुकूल है. इसकी खेती भी सामान्य केलों की ही तरह की जाती है.