Lamborghini पर चढ़कर अचानक क्यों नाचने लगी ये लड़की? देखे Viral Video
LLamborghini पर चढ़कर अचानक क्यों नाचने लगी ये लड़की?देखिए Viral Video,आजकल लोग कई बार बड़ी बेवकूफी करते देखते हैं। लगातार बढ़ रहे रील बनाने के ट्रेंड के कारण लोग मौत से खिलवाड़ करने से भी हिचकिचाते नहीं हैं। कई बार करोड़ों का आर्थिक जोखिम भी उठाने से नहीं चूकते। कुछ ऐसा ही दिख रहा है सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक लड़की के वीडियो में।
Lamborghini पर चढ़कर अचानक क्यों नाचने लगी ये लड़की? देखे Viral Video
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया गया है। जो @snowbunnyjelly नाम की टिकटॉक यूजर के नाम से है। रील बनाने के लिए एक लड़की पास में खड़ी करोड़ों की लेंबोर्गिनी के पास दिखाई देती है। जो कार के विंडशील्ड पर पांव रखते हुए अचानक इसको चटका देती है।
आखिर लोग व्यूज और लाइक पाने के लिए यह सब क्यों करते हैं। फिलहाल वीडियो के बारे में पता नहीं लग पाया है कि यह किस डेट और लोकेशन का है। कारों की छतों पर कूदने, कीचड़ और चमगादड़ फेंकने के वीडियो साफ देखे जा सकते हैं।एक यूजर की ओर से लिखा गया है कि बेफिक्र होकर डांस कर रही हो, तुमने कितनी महंगी कार का सत्यानाश कर दिया है। कई लोगों ने इसे पूरी तरह स्क्रिप्टेड वीडियो बताया, तो कई ने शीशे टूटने पर हैरानी जाहिर की है
एक यूजर ने इसे अजीब बताते हुए कहा कि कोई भी शख्स इतना नुकसान होने के बाद रिकॉर्डिंग बंद ही कर देगा। वह अपना नुकसान भरवाएगा। एक यूजर ने लिखा है कि विंडशील्ड तोड़ने के बाद भी लड़की ऐसे दिख रही है, जैसे कुछ हुआ ही नहीं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है।