July 27, 2024

महिंद्रा ने निकाली 5 Door वाली नयी थार,देखिये फीचर्स और कीमत

महिंद्रा ने निकाली 5 Door वाली नयी थार,देखिये फीचर्स और कीमत

महिंद्रा ने निकाली 5 डोर वाली नयी थार,जाने फीचर्स और कीमत। महिंद्रा कंपनी ने कार थार को 5 डोर लेआउट में जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इस कार में महींद्रा दमदार इंजन भी दे सकती है. आपको बता दें कि बाजार में युवाओं को सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ऑफरोड कार थार मानी जाती है. इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. अब इस कार की लॉन्चिंग के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो गई है. कंपनी के मुताबिक इस कार को 15 अगस्त 2023 को ग्लोबल बाजार में उतारा जाएगा. लॉन्च के बाद महींद्रा थार मारुति सुजुकी जिमनी को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

महिंद्रा ने निकाली 5 Door वाली नयी थार,देखिये फीचर्स और कीमत

हो जाएं तैयार ! आ रही 5 डोर वाली महिंद्रा थार, मिलेंगे जबरदस्त ऑफरोड फीचर्स  - mahindra planning to launch 5 door mahindra thar here is what we know so  far – News18 हिंदी

Read Also: Tata Altroz Carwale Offer:मात्र 4 लाख रूपये में आप अपने घर लौट सकते हैं यह शानदार कार,कार पर मिल रही है ढाई लाख रुपए की छूट

महिंद्रा थार 5 डोर के फीचर्स

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, कनेक्टिविटी ऑप्शन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉटर-रेसिस्टेंट इंफोटेनमेंट पैनल, पांच-सीटर केबिन, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ईएससी जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.

महिंद्रा ने निकाली 5 Door वाली नयी थार,देखिये फीचर्स और कीमत

महिंद्रा थार के भारतीय बाजार में 2 साल पूरे, 24 महीनों में 2.5 लाख रुपये तक  हुई महंगी - mahindra thar completes two years in india market price hike  details – News18 हिंदी

महिंद्रा थार 5 डोर का इंजन

महींद्रा थार ने इस कार में दमदार इंजन दिया है। इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 128 एचपी की मैक्स पॉवर और 300 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही इसमें एक 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा. ये इंजन 147.9 एचपी की मैक्स पॉवर और 320 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इंजन को 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से कनेक्ट किया जाएगा

महिंद्रा थार 5 डोर की डिजाइन

Mahindra Thar पर टूट पड़े है लोग मिल रही है भारी डिस्काउंट पहले आओ और पहले  पाओ - CAR GARGE

कंपनी इस कार को एक इवेंट जो दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाएगा, उसमें नई थार को शोकेस करेगी. इस नई कार में एक वर्टिकल-स्लैटेड ग्रिल, सर्कुलर हेडलैंप, सिल्वर स्किड प्लेट्स, फेंडर-माउंटेड डीआरएल, इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल ओआरवीएम, ब्लैक क्लैडिंग, 18-इंच अलॉय व्हील दिए जाएंगे. इसके साथ ही इसमें एलईडी टेललाइट्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील भी दिए जाएंगे.

महिंद्रा थार 5 डोर की कीमत

कंपनी ने इस कार की कीमतों के बारे में कुछ नहीं बताया है। लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को लगभग 15 से 17 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *